सुशील गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में जीत के बाद अब हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी की मांग है
फरीदाबाद : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद एवं हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता होटल आकाश में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए राष्ट्र निर्माण और हरियाणा निर्माण के लिए आम आदमी पार्टी ने काम की राजनीति नाम से एक अभियान शुरू किया है जिसकी शुरुआत फरीदाबाद पहुंचे आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने की। जिनके साथ इस मौके पर फरीदाबाद के जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना, संतोष यादव, ओ पी शर्मा एडवोकेट सहित तमाम आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। पत्रकारों को संबोधित करते हुए हैं सुशील गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में जीत के बाद अब हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी की मांग है इसलिए उन्होंने आम आदमी पार्टी से जुड़ने के लिए एक नंबर शुरू किया है जिस पर मिस कॉल करके आम आदमी पार्टी का सदस्य बन सकते हैं नंबर के लॉन्च के पहले दिन करीब 11 लाख लोगो ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता लें हरियाणा में अब तक धर्म और जाति की राजनीति होती रही है मगर अब जरूरत है काम की राजनीति की दिल्ली में जिस तरह से हैं आम लोगों को सभी जन सुविधाएं दी जा रही हैं उसी तर्ज पर हरियाणा गोभी ऐसे ही सुविधाओं की जरूरत है।
