फरीदाबाद में ओवरलोड वाहनों पर 40 लाख रुपये के चालान देखिये

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

फरीदाबाद : मांगर पहाड़ में फरीदाबाद और गुरुग्राम खनन व क्षेत्रीय यातायात प्राधिकरण सचिव (आरटीए) विभाग के अधिकारियों की टीम ने ओवरलोड वाहनों पर 40 लाख रुपये के चालान किए हैं और 50 वाहन जब्त किए हैं।

पहाड़ में खनन के कार्य पर सुप्रीम कोर्ट ने पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया हुआ है। इसके बाद भी यहां पर अवैध रूप से खनन का काम किया जाता है। पहाड़ में से ओवरलोड वाहन निकलते हैं और अवैध खनन का काम करते हैं। इन ओवरलोड वाहनों की वजह से सड़कों की हालत भी कुछ दिनों में ही जर्जर हो जाती है। ओवरलोड वाहनों से सरकारी खजाने को भी राजस्व का नुकसान उठाना पड़ता है। परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बृहस्पतिवार को गुरुग्राम और फरीदाबाद की खनन विभाग व आरटीए को ओवरलोड वाहनों के चालान करने के निर्देश दिए। इन निर्देशों के बाद फरीदाबाद के माइनिग निरीक्षक आनंद और सहायक आरटीए प्रवीण कुमार के नेतृत्व में टीम ने सुबह से पहाड़ में अपनी कार्रवाई शुरू कर दी। प्रवीण कुमार ने बताया कि दोपहर दो बजे तक ओवरलोड वाहनों के 40 लाख रुपये के चालान किए जा चुके हैं और 50 ओवरलोड वाहनों को जब्त किया गया है। ये कार्रवाई पूरे दिन चलेगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea