सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया देखिये
सोनीपत में किसान के बेटे को सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। वहीं अब पिड़ित किसान न्याय के लिए पुलिस से गुहार लगा रहा है, लेकिन पुलिस की तरफ से किसान को कोई मदद नहीं मिल रही हैं।
वहीं इस पूरे मामले पर सोनीपत हेडक्वार्टर डीएसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि उनके पास यह मामला आया है और दोनों पक्षों को बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि तथ्यों के आधार पर कानूनी कार्रवाई बहुत जल्द की जाएगी। जल्द ही मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।
बता दें कि मामला सोनीपत के गांव हुलहेड़ी के रहने वाले किसान सतपाल का है जोकि अपने बेटे को सरकारी नौकरी में लगवाना चाहता था, लेकिन ठगी का शिकार बन गया। ठगी की इस घटना पर सतपाल ने बताया कि वह एक किसान है और वह अपने बेटे विकास को सरकारी नौकरी में लगवाना चाहता था। ऐसे ही समय में एक महिला और उसका दामाद उसके पास आए और उसके बेटे को रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर उससे 10 लाख रुपयों की डिमांड की। बेटे को सरकारी नौकरी मिल जाएगी सोंचकर सतपाल ने उन्हें 10 लाख रुपए दे दिए। जिसके बाद दोनों ठग उसके बेटे को लखनऊ ले गए और उसको फर्जी आई कार्ड व नियुक्ति पत्र भी दिए गए। लेकिन किसान और उसके बेटे को जल्द ही ज्ञात हो गया कि वे ठगी के शिकार हो गए हैं।
पीड़ित किसान ने कहा कि वह पिछले एक महीने से सदर थाना से लेकर एसपी ऑफिस तक चक्कर काट चुका है, लेकिन उसे न्याय नहीं मिल रहा है। क्योंकि पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। किसान ने कहा कि अब वह गृह मंत्री अनिल विज से न्याय दिलाने की अपील कर रहा है।