PGI में महिला डॉक्टर को डॉक्टर भेजता था अश्लील मैसेज
हरियाणा प्रदेश का एक मात्र पीजीआई फिर से सुर्खियों में नजर आ रहा हैं बता दें यह कोई पहला मामला नहीं हैं। जिसमें किसी महिला डॉक्टर के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया गया हो, इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके है। वहीं अब एक बार फिर से पीजीआई में सीनियर डॉक्टर के द्वारा जूनियर महिला डॉक्टर को सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज भेजने का मामला सामने आया है।
वहीं महिला डॉक्टर ने इसकी शिकायत पुलिस में दी। महिला के द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पीजीआई प्रशासन ने ईसी की बैठक बुलाई जिसमें मामले में आरोपी डॉक्टर को निलंबित कर दिया गया।
इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस उप निरीक्षक नारायणचंद ने बताया कि पीजीआई थाने में एक महिला डॉक्टर के द्वारा अपने सीनियर डॉक्टर पर अश्लील मैसेज भेजने की शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद शिकायत के आधार पर पीजीआई थाना प्रबंधक ने मामले की जांच करते हुए आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया।