गोवा के राज्यपाल से मिले पप्पी
नई दिल्ली: भाजपा ओबीसी मोचा जम्मू कश्मीर के सह प्रभारी प्रेम कृष्ण आर्य उर्फ़ पप्पी ने गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात की। इस मौके पर कार्यालय मंत्री संजय गुर्जर वीरा माधवी, सह प्रभारी कर्नाटका ओबीसी मोर्चा आचार्य सिपली खास रूप से मौजूद थे। पप्पी ने बताया कि बताया कि राज्यपाल से जम्मू-कश्मीर को लेकर बातचीत हुई जहाँ अब माहौल पूरी तरह से शान्ति है और अब जम्मू-कश्मीर के विकास पर ध्यान दिया जा रहा है। वहाँ के लोगों को रोजगार एवं अन्य सुविधाएँ मिलें इस पर ध्यान दिया जा रहा है।
पप्पी ने बताया धारा 370 जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए कलंक थी जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने मिटा दिया। आपको बता दें कि अनुच्छेद 370 के खात्मे के समय सत्यपाल मलिक जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल थे। 370 हटाए जाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश बनाए गए जम्मू और कश्मीर को उपराज्यपाल मिल गया जिसके बाद मलिक को गोवा का राज्यपाल नियुक्त किया गया।