कार्यकर्ता देश व प्रदेश भाजपा की सरकारों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का आमजन को लाभ उठाने के लिए भी प्रेरित करें : रीतिक वधवा
भिवानी ; भाजपा नेता रीतिक वधवा ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह भाजपा की नीतियों को बेहतर तरीके से जन-जन तक पहुंचाएं ताकि आमजन योजनाओं का बेहतर तरीके से लाभ उठा सकें ! उन्होंने कहा कि संगठन को सशक्त बनाने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को मान सम्मान देते हुए आगे बढ़े शनिवार को कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए रीतिक वधवा ने कहा कि भाजपा विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक संगठन है इसको सशक्त बनाने तथा केंद्र प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को आम जन तक पहुंचाना सबका लक्ष्य होना चाहिए ! उन्होंने कहा कि हर वर्ष होने वाले संगठनात्मक कार्यक्रमों तथा निरंतर आलाकमान के निर्देश पर होने वाले आयोजनों को लेकर विशेष योजना बनाएं तथा अधिक से अधिक नागरिकों को पार्टी की विचारधारा के साथ जोड़ें !
उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश भाजपा की सरकारों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का आमजन को लाभ उठाने के लिए भी प्रेरित करें ! उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता भाजपा की रीढ के रूप में कार्य करता है और पार्टी को नियमित रूप से नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का कार्य करता है इस अवसर पर सुनील चौहान विनोद अत्री, मनीष हालुवासिया, विजय कौशिक , तेज सिंह, डॉ योगेश , मुकेश कुमार, रमेश चौधरी, पंकज शर्मा, नवीन वशिष्ठ , नवीन कुमार , पंकज कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।