भागवत को आत्मिक भाव से श्रवण कर चिंतन-मनन करना चाहिए : पं सुरेन्द्र शर्मा बबली

फरीदाबाद : प्राचीन सिद्घ श्री हनुमान एवं शनि मन्दिर भारत कालोनी, मेन खेडी रोड, ग्रेटर फरीदाबाद में आयोजित श्री मद् भागवत पुराण कथा के शुभारंभ के अवसर पर कलश यात्रा नगर परिकमा में श्री मद्भागवत को अपने मस्तक पर धारण कर बतौर मुख्य अतिथि पं सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने शिरकत की। इस अवसर पर पं सुरेन्द्र बबली ने कहा भागवत बहुत ही महान ग्रंथ है कलियुग में श्री मद् भागवत पुराण ही साक्षात भगवान का स्वरूप है। भागवत को आत्मिक भाव से श्रवण कर चिंतन-मनन करना चाहिए, शुद्ध चिंतन से आचरण सुधरता है। इसलिए आज के दौर में भागवत कथा का श्रवण अनिवार्य है। तभी हम दुनिया के तमाम कष्टों एवं बुराईयों से मुक्ति पा सकते हैं। इस अवसर पर उनके साथ पूज्यश्री डॉ रामजीलाल शास्त्री, व्यास आचार्य बरसाना, पं मोहन शास्त्री, पं मनमोहन शर्मा, पं गौरव शर्मा, पं कान्हा शर्मा, पं गोपाल शर्मा, पं कृष्ण पाराशर एडवोकेट सहित अनेक मातृ शक्ति भक्तजन उपस्थित रहे ।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.