Self Add

हरियाणा पुलिस के हवलदार को मारा थप्पड़, सीएम की रैली में देखिये

सीएम की रेली में एक पुलिस कर्मी को हथीन नगरपालिका के चेयरमैन सुमित राजपूत की गाडी रोकना मंहगा पड गया। जब चैयरमैन उसके भाई व गाड़ी चालक ने प्रगति रैली के दौरान हथीन अनाज मंडी के गेट पर तैनात हवलदार के साथ मारपीट व गाली-गलौज की। इस मामले की लिखित शिकायत पीडिति हवलदार ने पुलिस को दी है ।वहीं पीड़ित पुलिस कर्मी ने अपना मेडिकल चेकअप कराया है।

हथीन थाने में तैनात हवलदार राजवीर ने लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि उसकी ड्यूटी हरियाणा प्रगति रैली में अनाज मंडी के गेट पर लगी लगाई गई थी।उसके साथ एक दर्जन अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे। करीब साढ़े दस बजे तभी हथीन के नपा चेयरमैन सुमित राजपूत उसका भाई विनीत व चालक सिकंदर गेट पर पहुंचे तो उन्होंने गाड़ी को अलग पार्किंग में लगाने को कहा इसी को लेकर उनके साथ सुमित चैयरमैन ने उसका कालर पकड लिया तथा चालक सिकंदर ने मुंह पर मुक्का मारा तथा मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।

पीडिति हवलदार ने नपा चेयरमैन व उसके भाई व चालक पर कानूनी कार्रवाई करने की एक लिखित शिकायत हथीन थाने में दी है। हथीन थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि पुलिसकर्मी के मारपीट करने वालो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं ओर जो भी दोषी होगे उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea