श्री महाराजा अग्रसेन फाउंडेशन के परिचय सम्मेलन में 15 जोड़े तय
फरीदाबाद : श्री महाराजा अग्रसेन फाउंडेशन फरीदाबाद की ओर से आयोजित पांचवां सर्वजातीय विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन में 15 जोड़े तय हुए। इन जोड़ों का आगामी 22 मार्च को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह समारोह में विवाह होगा। करीब 510 युवक युवतियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से उक्त युवक-युपतियों ने एक-दूसरे का चयन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेस नेता लखन कुमार सिंगला ने की। इस अवसर पर अतिथियों ने संस्था की विवरणिका का भी विमोचन किया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।