हरियाणा की दो राज्यसभा सीटों पर 26 मार्च को होगा चुनाव
हरियाणा में राज्यसभा की दो सीटों पर चुनाव को लेकर तारीख का चुनाव कर दिया गया है। बता दें कि कुमारी शैलजा और रामकुमार कश्यप की सीट पर चुनाव होगा। हालांकि अभी तक बीरेंद्र सिंह की खाली जगह पर उपचुनाव की कोई तारीख तय नहीं हुई है। इन चुनावों के लिए नोटिफिकेशन 6 मार्च को जारी होगा। नॉमिनेशन 13 मार्च से होगा वहीं स्क्रूटनी का काम 18 मार्च को होगा। 26 मार्च को वोटिंग होगी। शाम को 5 बजे वोटों की गिनती होगी।