सीएम ने इंजीनियर को किया सस्पेंड, जानिये क्या है वजह ?
गुरुग्राम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बिजली निगम के एक कार्यकारी अभियंता को सस्पेंड किया है। मुख्यमंत्री ने कष्ट निवारण कमेटी की बैठक के दौरान कार्यकारी अभियंता रामानंद मिश्रा को सस्पेंड किया।
जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम के बाबरा बाकीपुर निवासी रामप्रसाद ने शिकायत दी थी कि बिजली निगम ने नई लाइन खींचते वक्त उसकी सारी बाग उजाड़ दी है। शिकायतकर्ता ने बताया कि सीधे लाइन खींचनें के लिए उन्होंने अपना मकान तोड़ने के लिए हल्फनामा तक दे दिया था, ताकि बाग के पेड़ बच सके।
जब मुख्यमंत्री ने कार्यकारी अभियंता से इस बारे में सवाल किया तो उसने बताया कि वह मौके पर नहीं गए थे, बल्कि ठेकेदार ने अपने तरीके से काम किया है। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने तुरंत प्रभाव से कार्यकारी अभियंता को सस्पेंड कर दिया।