Self Add

दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या 9 पहुंची

Delhi Violence : नागरिकता कानून संशोधन (CAA) को लेकर शुरू हुए बवाल से उत्तर पूर्वी दिल्ली में हालात इतने बिगड़ गए हैं कि एक महीने के लिए धारा 144 लगा दी गई है. उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सोमवार से जारी हिंसा में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. मौजपुर और ब्रह्मपुरी इलाके में आज (मंगलवार) भी पत्थरबाजी हुई. दिल्ली हिंसा में अबतक मरने वाले 9 लोगों में हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल भी शामिल हैं. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली हिंसा में अब तक 135 लोग घायल हैं.

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हालात तनावपूर्ण हैं, इलाके में बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात है. मंगलवार सुबह-सुबह पांच मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया गया. वहीं देर रात से सुबह तक मौजपुर और उसके आस-पास इलाकों में आगजनी के 45 कॉल आए, जिसमें दमकल की एक गाड़ी पर पथराव किया गया, जबकि एक दमकल की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया.

पढ़ें लाइव अपडेट:

04:59 बजे: दिल्ली पुलिस पीआरओ डीसीपी मंदीप सिंह रन्धावा 05:30 बजे पुराने पुलिस हेडक्वाटर में दिल्ली के हालात पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

04:55 बजे: दिल्ली के खजूरी खास इलाके में पुलिस और रेपिड एक्शन फोर्स का फ्लैग मार्च जारी.

ANI

@ANI

Delhi: Police and Rapid Action Force are conducting flag-march in Khajuri Khaas area

View image on TwitterView image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter
155 people are talking about this

04:50 बजे: दिल्ली हिंसा में आज 4 लोगों की मौत, कल मरे थे 5 लोग

ANI

@ANI

Sunil Kumar, Medical Superintendent of GTB Hospital, Delhi: Today four persons have been brought dead, yesterday five people lost their lives. Death toll rises to nine.

View image on Twitter
253 people are talking about this

04:35 बजे: दिल्ली में सोमवार को भड़की हिंसा में शहीद हुए हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल को आज पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. दिल्ली पुलिस के जवान रतन लाल को श्रद्धांजलि देने के लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी पहुंचे.

ANI

@ANI

Delhi: Wreath-laying ceremony underway of Delhi Police Head Constable Rattan Lal who lost his life during clashes in North East Delhi yesterday.

View image on TwitterView image on Twitter
305 people are talking about this

04:31 बजे: हिंसा में घायल हुए लोगों से मिलने जीटीबी अस्पताल पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल.

ANI

@ANI

Delhi: Chief Minister Arvind Kejriwal & Deputy Chief Minister Manish Sisodia meet those who have been injured in & have been admitted at Guru Teg Bahadur (GTB) Hospital.

View image on TwitterView image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter
101 people are talking about this

04:29 बजे: एक निजी मीडिया चैनल के पत्रकार (आकाश) को गोली लगी है. वह हिंसा की खबर कवरेज कर रहे थे. उन्हें जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

04:28 बजे: सुबह 11 बजे से अब तक 31 लोग घायल हैं, जिनको जीटीबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

04.20 बजे: सूत्रों के मुताबिक जाफराबाद में फैक्ट्रियों में काम करने वाले कारीगर पलायन कर रहे हैं, ये लोग जाफराबाद इलाके में हुए दंगों से डरे हुए हैं. अपने घरों को लौट रहे  लोगों का कहना है कि हालात सामान्य होने तक के लिए जा रहे हैं.

3.57 बजे: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हुई हिंसा मामले में एक और शख्स की मौत हो गई है. विशेष सूत्रों के मुताबिक अब तक कुल मृतकों की संख्या आठ पहुंच गई है.

2.00 बजे: दिल्ली के हिंसाग्रस्त इलाकों में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की ओर से फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है. इन इलाकों में अर्धसैनिक बलों की 37 कंपनियां तैनात की गई है. इसके अलावा आस-पास के जिलों से पुलिस फोर्स को बुलाया गया है.

1.05 बजे: दिल्ली हिंसा के मद्देनजर वेस्ट दिल्ली में अमन कमेटी की बैठक शुरू हुई. दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने निर्देश दिया गया है कि सभी जिलों में अमन कमेटी सहित स्थानीय लोगों के बैठक की जाए और लोगों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की जानकारी दी जाए. साउथ ईस्ट दिल्ली में जॉइंट कमिश्नर देवेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में अमन कमेटी की बैठक हुई है.

12.25 बजे: हिंसाग्रस्त इलाकों में अधिक पुलिस फोर्स की तैनाती का फैसला किया गया है. ब्रह्मपुरी, घोंडा, मौजपुर, चांदपुर, करावल नगर में अर्धसैनिक बलों की 37 कंपनियां तैनात करने का फैसला गृह मंत्रालय ने किया है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के 12 इलाकों में पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी और उपद्रवियों से निपटा जाएगा.

ANI

@ANI

Delhi: Latest visuals from Khajuri Khas and Bhajanpura, where violence and arson were reported yesterday. Police deployed in the area and section 144 has been imposed.

View image on TwitterView image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter
182 people are talking about this

12.02 बजे: दिल्ली हिंसा पर गृह मंत्रालय की बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल, पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक समेत कई अफसर मौजूद हैं.

meeting_022520121005.jpg

11.45: दिल्ली के हालात को देखते हुए 13 अर्धसैनिक बलों की कंपनियों को दिल्ली पुलिस की मदद के लिए तैनात किया गया है. इनमें  दो कंपनियां रैपिड एक्शन फोर्स, एक सीआरपीएफ महिला कंपनी शामिल है. दिल्ली के हिंसा वाले इलाकों में अर्द्ध सैनिक बलों की इन कंपनियों की तैनाती है.

11.32 बजे: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आपात बैठक बुलाई. इस बैठक के बाद केजरीवाल ने कहा कि पुलिस को ऊपर से कार्रवाई का आदेश नहीं है, इसलिए वह उचित कार्रवाई नहीं कर पा रही है. सीमाई इलाकों से लोग दिल्ली आ रहे हैं और हिंसा कर रहे हैं. हमने बॉर्डर को सील करने और उपद्रवियों पर कार्रवाई की मांग की है.

ANI

@ANI

Delhi CM Arvind Kejriwal: I appeal to all Delhites to maintain peace. We are worried about the violence in . Several policemen&civilians were injured&some lost their lives. Several houses were set ablaze and shops were damaged. It is very unfortunate.

View image on Twitter
183 people are talking about this

11.01 बजे: पूरे उत्तर पूर्वी जिले में 1 महीने के लिए धारा 144 लगाई गई.

10.55: गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी ने अपना सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिया है और दिल्ली वापस लौट रहे हैं. इससे पहले जी. किशन रेड्डी ने कहा कि यह हिंसा सुनियोजित थी.

10.50 बजे: दिल्ली के भजनपुरा इलाके के नॉर्थ घोंडा कब्रिस्तान के पास मंगलवार सुबह फायरिंग हुई. इस फायरिंग में एक नाबालिग के हाथ में गोली लगी है. घायल को पास के जग प्रवेश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

10.45 बजे: हिंसा में मरने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल भी शामिल हैं.

ANI

@ANI

Delhi Police on violence in yesterday: A total of 7 deaths were reported – 1 police personnel and 6 civilians lost their lives.

View image on Twitter
209 people are talking about this

10.42 बजे: इस वक्त उत्तर-पूर्वी दिल्ली के उपायुक्त कार्यलय में पुलिस के आला अधिकारियों की बैठक चल रही है. जिन इलाकों में अभी भी तनाव बना हुआ है, वहां पुलिस फोर्स भेजी जा रही है.

9.58 बजे: इस बीच गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत सभी पार्टियों के प्रतिनिधि की आज दोपहर 12 बजे बैठक बुलाई गई है.

ANI

@ANI

Delhi: Police & Rapid Action Force (RAF) personnel hold flag march in Brahampuri area, after stone-pelting incident between two groups in the area, today morning.

Embedded video

301 people are talking about this

5 मेट्रो स्टेशन और स्कूल-कॉलेज बंद

एहिताहतन जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एन्क्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है. पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है. इसके साथ ही नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के सभी स्कूल आज बंद है. धारा 144 लागू कर दी गई है. पूरे इलाके में पुलिस फोर्स की भारी तैनाती की गई है. दिल्ली से सटे दूसरे राज्यों को हाई अलर्ट कर दिया गया है.

ANI

@ANI

Delhi Metro Rail Corporation: Jaffrabad, Maujpur-Babarpur, Gokulpuri, Johri Enclave and Shiv Vihar will continue to remain closed. Trains are being terminated at Welcome metro station.

View image on Twitter
43 people are talking about this

गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, कल रात में दिल्ली हिंसा मामले पर गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ी बैठक की. अहमदाबाद से लौटने के तुरंत बाद अमित शाह ने समीक्षा बैठक की. रात 11 बजे से डेढ़ बजे तक चली इस बैठक में गृह सचिव, इंटेलिजेंस ब्यूरो चीफ, दिल्ली पुलिस कमिश्नर और गृह मंत्रालय के दूसरे अधिकारी शामिल थे. हालात पर कड़ी नजर रखने का आदेश दिया गया है.

violence_022520075025.jpgचांदबाग में आगजनी का शिकार कार (फोटो-PTI)

कब-कब क्या-क्या हुआ

22 फरवरी- रात के 10.30 बजे: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के नीचे धीरे-धीरे सीएए के विरोध में महिलाओं की भीड़ जुटनी शुरू हुई. महिलाओं ने स्टेशन के नीचे एक तरफ की सड़क को जाम कर दिया और विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया.

23 फरवरी- सुबह के 9 बजे: जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के नीचे की सड़क बंद हो जाने से ट्रैफिक की आवाजाही पर असर पड़ा, जिससे लोगों की मुश्किलों का सामना करना पड़ा. हालात को देखते हुए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से सड़क खोलने को कहा. इस बीच बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर लोगों से सीएए के समर्थन में मौजपुर चौक पर जमा होने की अपील की.

23 फरवरी- 3.30-4 बजे: सीएए समर्थकों की भीड़ के बीच कपिल मिश्रा ने भड़काऊ भाषण दिया. पुलिस को 3 दिन के भीतर सड़क खुलवाने का अल्टीमेटम दिया.

23 फरवरी- 3.45-4 बजे: बाबरपुर इलाके में सीएए समर्थकों पर कुछ लोगों ने पत्थर बरसाने शुरू कर दिए.

violence-1_022520075229.jpgसीएए पर टकराव के दौरान दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए (फोटो-PTI)

23 फरवरी- 4-5 बजे: मौजपुर, करावल नगर, बाबरपुर और चांद बाग इलाके में हिंसा और बवाल शुरू हो गया.

23 फरवरी – रात 9-11 बजे: करावल नगर, मौजपुर, बाबरपुर और चांदबाग के इलाके में उपद्रवियों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया.

24 फरवरी- सुबह 10 बजे: 23 फरवरी की रात पुलिस ने हालात पर काबू पाने का दावा किया, लेकिन 24 फरवरी की सुबह 10 बजे सीएए समर्थक प्रदर्शन करते हुए सीएए विरोधियों के पास पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे.

24 फरवरी- दोपहर 12-1.30 बजे: दोपहर होते-होते बाबरपुर इलाके में पत्थरबाजी शुरू हो गई. नकाब पहने उपद्रवियों हाथ में तलवार लहराते हुए सड़कों पर उतर आए. बाबरपुर से शुरू हुई हिंसा करावल नगर, शेरपुर चौक, कर्दमपुरी और गोकलपुरी तक फैलती चली गई.

24 फरवरी- 2.30-3.30 बजे: भजनपुरा में बस समेत कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया. पेट्रोल पंप में भी आग लगा दी गई. हिंसा में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जबकि डीसीपी घायल हो गए.

24 फरवरी- 7.30-8 बजे: सुबह से शुरू हुआ हिंसा का दौर रुक-रुक कर रात तक चलता रहा. गोकलपुरी इलाके में टायर मार्केट को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया. टायर की दुकानें धू-धू कर जलने लगीं.

24 फरवरी- रात 10 बजे: देर रात तक हिंसा और बवाल जारी रहा. रात करीब 10 बजे मौजपुर और घोंडा चौक भी हिंसा और बवाल शुरू हो गया.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea