बेस्ट एलुमिनियम का प्रेशर कुकर खरीदें

खाने का स्वाद जितना मसाले बढ़ाते हैं उतना ही स्वाद प्रेशर कुकर भी बढ़ाता है। जी हां किचन में खाना बनाने के लिए कुकर सहसे अहम है। लाइट वेट कुकर में आप खाना पकाते हैं तो उसके जलने के चांस ज्यादा रहते है। जला हुआ खाना आपकी थाली का जायका कम कर देता है। अमेजन आपकी जरुरत को ध्यान में रखते हुए ऐसे कुकर लेकर आया है जो सस्ते दामों पर भी आपकी थाली का जायका बनाए रखेगा। आप अपनी च्वाइस के मुताबिक किसी भी साइज का मजबूत कुकर खरीद सकते है वो भी किफायती दामों पर।

 

बढ़िया किस्म के एलूमिनियम से तैयार ये कुकर आप अमेजन से बेस्ट प्राइज पर खरीद सकते हैं।गैसकेट वेंट रिलीज सिस्टम, फूडग्रे़ड रबर गेसकेट के साथ बेहद मजबूत और टिकाऊ इस प्रेशर कुकर की एमआरपी 2,745 रुपये है जबकि अमेजन इसे आपको 1,925 रुपये में दे रहा है। इस कुकर की वारंटी पांच साल है। अमेजन यूजर्स ने इसे 4 स्टार दिए है।

स्टेनलेस स्टील से तैयार इस हॉकिंग कुकर की एमआरपी 2,650 रुपये है लेकिन अमेजन आपको ये कुकर मात्र 2,246 रुपये में बेच रहा है। इनडक्शन कम्पैटेबल ये कुकर स्टेनलेस स्टील से बना है जिसमें आपका खाना बिल्कुल नहीं जलेगा। अपने परिवार की क्षमता के हिसाब से आप इस कुकर में साइज खरीद सकते है। अमेजन यूजर्स ने इसे 4.4 स्टार दिए है।

इस प्रेस्टीज प्रेशर कुकर को आप 1,036 रुपये में अमेजन से खरीद सकते है। बढ़िया क्वालिटि के एलिमिनियम से तैयार इस कुकर में आपका खाना जलेगा नहीं और स्वादिष्ट बनेगा। अमेजन यूजर्स ने इसे 3.8 स्टार दिए है।

949 रुपये में अमेजन आपको ये कुकर बेच रहा है जबकि इसकी MRP- 1,345 रुपये है। इस कुकर को आप अमेजन से खरीदेंगे तो आपकी 396 रुपये की बचत होगी। इंडक्शन और गैस दोनों पर आप इसे इस्तेमाल कर सकती है। इस कुकर की वारंटी पांच साल की है। यूजर्स ने इसे 3.7 रेटिंग दी है।

इंडक्शन बेस इस कुकर को खरीदना चाहते है तो अमेजन से 1,900 रुपये में खरीदें जबकि इसकी MRP-2,425 रुपये है। आप इसे अमेजन से खरीदते हैं तो आपको इसपर 22% डिस्काउंट मिलेगा। इसे आप चाहे तो इंडक्शन पर खाना पकाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है। 3.3L के इस कुकर में खाने के जलने का कोई डर नहीं है। अमेजन यूजर्स ने इसे 3.7 स्टार दिए है।

जागरण न्यू मीडिया इस पेज में मौजूद लिंक्स से हुई सेल्स का कुछ हिस्सा ले सकता है। पोस्ट में मौजूद प्रोडक्ट्स की कीमत सटीक है और पोस्ट लिखते समय सभी प्रोडक्ट्स स्टॉक में मौजूद थे।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.