फरीदाबाद के एस जी एम नगर से लुटेरे एक्सेस बैंक का एटीएम ही उखाड़ कर ले गये
फरीदाबाद के एस जी एम नगर मे एटीम उखाड़ कर ले गये लुटेरे। फरीदाबाद के एस जी एम नगर से लुटेरे एक्सेस बैंक का एटीएम ही उखाड़ कर ले गये।ये घटना बीती रात लगभग ढाई से साढे तीन बजे की बात ।घटना से पंद्रह मिनट पहले पुलिस की जीप वहां से गुजरी है मकान मालकिन का कहना है कि तीन बजे जोर का धमाका हुआ जब वो उठकर बाहर आये तो लुटेरे एटीएम को गाड़ी में लाद रहे थे लुटेरों ने पिस्तौल तान कर मारने की धमकी दी। हमारे संवाददाता बी डी कौशिक ने इस घटना का जायजा लिया।