Self Add

मेडिकल बोर्ड ने लालू प्रसाद की जांच रिपोर्ट देखने के बाद रिम्‍स में हो रहे उनके इलाज से संतोष जताया है

Lalu Prasad Yadav चारा घोटाले के चार मामलों के सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अभी एम्‍स, दिल्‍ली नहीं भेजे जाएंगे। रिम्‍स की मेडिकल बोर्ड ने 12 गंभीर बीमारियों से पीड़‍ित लालू प्रसाद यादव की मेडिकल रिपोर्ट देखने के बाद यह फैसला लिया है। लालू की किडनी की गंभीर बीमारी के बाबत एक्‍सपर्ट नेफ्रालॉजिस्‍ट से मदद ली जाएगी। मेडिकल बोर्ड ने रिम्‍स में हो रहे इलाज पर संतोष जताया है। हालांकि बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू प्रसाद क्रोनिक किडनी स्‍टेज थ्री बीमारी से जूझ रहे हैं। ऐसे में उनकी किडनी की बीमारी के बेहतर इलाज के लिए जल्‍द ही विशेषज्ञ नेफ्रालॉजिस्‍ट की मदद ली जाएगी। अगर विशेषज्ञ नेफ्रालॉजिस्‍ट लालू की बीमारी को लेकर अपने सेकेंड ओपिनियन में उन्‍हें एम्‍स या किसी और अच्‍छे अस्‍पताल में भेजने की संस्‍तुति करता है, तो रिम्‍स प्रबंधन उस पर विचार करेगा।

रिम्‍स के चिकित्‍सा अधीक्षक डॉ विवेक कश्‍यप ने गुरुवार को मेडिकल बोर्ड की रिव्‍यू मीटिंग के बाद बताया कि मेडिकल बोर्ड ने लालू की जांच रिपोर्ट का गहन अध्‍ययन किया। ट्रीटमेंट, प्रोटोकॉल देखने के बाद बोर्ड ने बताया कि उनका सही इलाज चल रहा है। बोर्ड ने किडनी स्‍टेज थ्री की बीमारी के लिए विशेषज्ञ नेफ्रालॉजिस्‍ट से सेकेंड ओपिनियन लेने की अनुशंसा की है। अगर नेफ्रालॉजिस्‍ट उन्‍हें बेहतर चिकित्‍सा के लिए बाहर भेजने की बात करता है, तो उस पर हम विचार करेंगे। विशेषज्ञ नेफ्रालॉजिस्‍ट बुलाने के बाबत डॉ विवेक कश्‍यप ने कहा कि हम एम्‍स के पैटर्न पर चलते हैं, एम्‍स के डॉक्‍टर से ही परामर्श लेंगे।

ANI

@ANI

Jharkhand: Former Bihar CM & RJD Chief Lalu Prasad Yadav to remain admitted at RIMS Hospital, Ranchi after the medical board opined in a meeting today that he is receiving appropriate treatment. He is suffering from multiple diseases, including 3rd stage of chronic kidney disease

Twitter पर छबि देखें
60 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

इससे पहले लालू के गिरते स्वास्थ्य को देखते हुए उनके चिकित्सक डॉ. उमेश प्रसाद ने बेहतर चिकित्सा के लिए एम्स भेजने की अनुशंसा की थी।  हालांकि डॉक्‍टर ने बताया था कि लालू रिम्‍स में ही इलाज कराना चाहते हैं। वे एम्‍स, दिल्‍ली नहीं जाना चाहते। इधर डॉ उमेश प्रसाद की मेडिकल बोर्ड की गठन की मांग के बाद रिम्स प्रबंधन ने आठ सदस्यीय टीम का गठन किया। मेडिकल बोर्ड टीम के सभी सदस्यों ने गुरुवार को अधीक्षक कार्यालय स्थित सभागर में समीक्षा बैठक की। इस दौरान लालू प्रसाद की सभी तरह की जांच रिपोर्ट देखने के बाद टीम ने फिलहाल यह फैसला लिया है कि अभी उन्हें एम्स नहीं भेजा जाएगा।

Alok Kumar Shahi@alokshahi5

चारा घोटाले के चार मामलों के सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अभी एम्‍स, दिल्‍ली नहीं भेजे जाएंगे। रिम्‍स की मेडिकल बोर्ड ने लालू प्रसाद यादव की मेडिकल रिपोर्ट देखने के बाद यह फैसला लिया है। लालू की किडनी की गंभीर बीमारी के बाबत एक्‍सपर्ट नेफ्रॉलिजस्‍ट से मदद ली जाएगी।

एम्बेडेड वीडियो

Alok Kumar Shahi के अन्य ट्वीट देखें

हालांकि आगे बोर्ड के कोई सदस्य जांच रिपोर्ट  से संतुष्ट नहीं हुए तो वे लालू प्रसाद की दोबारा जांच करेंगे। जिसके बाद ही उन्हें एम्स भेजने पर सहमती बन सकती है। रिम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विवेक कश्यप ने बताया कि मेडिकल बोर्ड व लालू प्रसाद यादव की सहमति‍ के बाद यह फैसला लिया गया है।

इधर खबर है कि लालू प्रसाद भी बेहतर इलाज के लिए एम्स नहीं जाना चाहते थे। वे चाहते हैं कि उनका इलाज रिम्स में ही किया जाए। बहरहाल रिम्‍स की चिकित्‍सा व्‍यवस्‍था से संतुष्‍ट मेडिकल बोर्ड ने भी लालू को रिम्‍स में ही रखने पर सहमति दे दी है। अब लालू प्रसाद का इलाज रिम्स में ही चलेगा। उन्हें एम्स नहीं भेजा जाएगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea