प्रधानमंत्री मोदी ने आम बजट के लिए जनता से मांगे सुझाव और विचार
संसद के बजट सत्र की तारीखों का ऐलान हो चुका है। 31 जनवरी से बजट सत्र शुरू होगा, जिसमें 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दूसरे आम बजट को पेश करेंगी। अर्थव्यवस्था में जारी सुस्ती के कारण इस बजट से सभी को बहुत उम्मीदें हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से आम बजट पर सुझाव और विचार मांगे हैं।
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट कर कहा, ‘केंद्रीय बजट 130 करोड़ भारतियों की आकांक्षांओं का प्रतिनिधित्व करता है और भारत के विकास के लिए एक पथ का निर्माण करता है। मैं आप सभी को MyGov पर इस साल के बजट के बारे में सुझाव व विचार साझा करने के लिए आमंत्रित करता हूं।’ प्रधानमंत्री की आधिकारिक वेबसाइट पर भी इस संबंध में स्टेटमेंट पोस्ट किया गया है।
The Union Budget represents the aspirations of 130 crore Indians and lays out the path towards India’s development.
I invite you all to share your ideas and suggestions for this year’s Budget on MyGov. https://twitter.com/mygovindia/status/1213724311237738498 …
MyGovIndia
✔@mygovindia
.@FinMinIndia looks forward to your suggestions for the #UnionBudget2020 which will be presented in the Parliament in the upcoming session.Share your valuable ideas in the field of #Farmers, #Education & others. https://www.mygov.in/group-issue/inviting-ideas-and-suggestions-union-budget-2020-2021/ … @nsitharaman @nsitharamanoffc @ianuragthakur
MyGov ट्विटर हैंडल ने भी एक ट्वीट में कहा, ‘आगामी सत्र में संसद में पेश होने जा रहे केंद्रीय बजट 2020 के लिए वित्त मंत्रालय आपके सुझाव मांग रहा है। कृषि, शिक्षा और अन्य क्षेत्र से जुड़े अपने मूल्यवान विचार साझा करें।’
Your ideas and suggestions can become a part of this month’s #MannKiBaat. Dial the toll-free number 1800-11-7800 to share your inputs with PM @narendramodi or write to us here: https://www.mygov.in/group-issue/inviting-ideas-pm-narendra-modis-mann-ki-baat-26th-january-2020/ …
प्रधानमंत्री अक्सर विभिन्न मुद्दों पर लोगों से सुझाव मंगाते रहते हैं। उन्होंने अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण के लिए भी विचार आमंत्रित किये थे। लोग रेडियो कार्यक्रम मन की बात के लिए भी प्रधानमंत्री को सुझाव भेजते हैं। जनवरी महीने की मन की बात के लिए भी प्रधानमंत्री ने लोगों से सुझाव मंगाए हैं। लोग टोल फ्री नंबर 1800117800 पर कॉल करके प्रधानमंत्री को अपने सुझाव भेज सकते हैं। लोगों के ये सुझाव पीएम के मन की बात कार्यक्रम का हिस्सा भी बन सकते हैं।