झोलाछाप डॉक्टर द्वारा चलाए जा रहे जनरल एवं बच्चों के अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी
जुलाना में देर रात ईगराह गांव में झोलाछाप डॉक्टर द्वारा चलाए जा रहे जनरल एवं बच्चों के अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान डॉक्टर को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पकड़ लिया और उसके बाद फर्जी डिग्री पाए जाने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की टीम को ईगराह गांव में फर्जी तरीके से अस्पताल चलाए जाने की शिकायत मिली थी जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी में टीम को डॉक्टर की डिग्री फर्जी पाई गई वहीं मौके से एलोपैथी और आयुर्वैदिक दवाईयां भी बरामद की गई।
स्वास्थ्य विभाग की टीम के मुताबिक जैसे ही टीम को देखा तो आरोपी डॉक्टर ने गर्भपात किट को निगल लिया। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कड़ी कार्यवाही करते हुए झोलाछाप डॉक्टर पर धारा 420, एमटीपी आदि कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।