पार्क की खस्ता हालत का जिम्मेवार कौन ?
फरीदाबाद : आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में सेहत का ख्याल रखना बेहद मुश्किल है सरकार ने लोगों के लिए सेहत बनाए रखने के लिए और बच्चों के खेल कूद के लिए पार्क बनवा दिए हैं । लेकिन जमीनी सच्चाई तो यह है कि पाक तो बन गए हैं पर उनकी देखभाल नहीं होती या यूं कहें कि एक बार पार्क बनवाने के बाद सरकार ने पीछे मुड़कर उन पर को की ओर एक बार भी नहीं देखा जिस वजह से आज उन पार्कों की हालत खस्ता हो चुकी है ।
सरकार की लापरवाही का शिकार हुआ एक पार्क सेक्टर 31 में स्थित है जहां सरकार द्वारा झूले और पार्क में लाइटें बिजली की सुविधा सब काम कर दिया लेकिन अब इस पार्क में किसी प्रकार की कोई सुविधा देखने को नहीं मिलती बच्चों को खेलने के लिए लगाए गए झूले टूट चुके हैं बिजली के तार भी काफी नीचे लटक रहे हैं जो कभी भी एक हादसे का कारण बन सकते हैं आशा करते हैं कि प्रशासन जल्द से जल्द इस पार्क की ओर ध्यान देगा और इस पार्क सुंदरीकरण होगा ।