सेक्टर 7 स्कूल के सामने छात्रों का निकलना हुआ मुश्किल
फरीदाबाद : मौसम बदला , पार्षद बदले ,सरकार बदली और विधायक भी बदल गए । लेकिन नहीं बदली तो वह है शहर की खराब सड़कें कहने को तो फरीदाबाद शहर स्मार्ट सिटी के अंतर्गत लाया गया है लेकिन यह शहर कब स्मार्ट सिटी का रूप लेगा इस बात को पक्की तरह कहना बेहद मुश्किल है क्योंकि शहर में अभी तक सड़कें ही ठीक नहीं है तो बाकी चीजों की कल्पना करना तो काफी दूर है सड़क के बीच में बड़े-बड़े गड्ढे सड़कों पर फैला ईंट पत्थर और कंकड़ओं का ढेर अब आम दिखाई दे रहा है ।
दी गई तस्वीर सेक्टर 7 सेंट जॉन स्कूल के नजदीक की है जहां से रोजाना स्कूल के बच्चे शिक्षा प्राप्त करने के लिए स्कूल में जाते हैं लेकिन इन खराब सड़कों की वजह से उनका जज्बा कभी भी डगमगाया नहीं परंतु इसका मतलब यह नहीं कि सरकार कभी भी इन सड़कों पर विकास कराने के ऊपर विचार ना करें । चुनाव के वक्त इस स्कूल में भी वोट डाले जाते हैं लेकिन फिर भी सरकार ने अभी तक यहां की सड़क की ओर ध्यान नहीं दिया पिछले कई सालों से यह सड़क ऐसे ही नजर आ रही है। सरकार को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कम से कम स्कूल के पास की सड़कें तो ठीक होता कि देश का भविष्य आसानी से शिक्षा प्राप्त करने के लिए स्कूल जा सके।