Header new

गंदगी का नाला और झुग्गियों की बसापत एक जगह।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

फरीदाबाद : शहर में स्थित प्याली चौक से चंद कदमों की दूरी पर एक खुला नाला बह रहा है । नाले के खुले होने की वजह से गंदगी का हड़कंप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है । वैसे ही शहर की गंदगी इस नाले में बहती नजर आती है और ऊपर से अक्सर आसपास के इलाके के लोग भी इस नाले में गंदगी फैला देते हैं कभी-कभी तो गाड़ियां भर भर के पूरा कूड़ा – कचरा यहीं पर फेंक दिया जाता है।

सोचने वाली बात तो यह है कि इस गंदगी के पहाड़ के बगल में ही लोगों की झुग्गियां बसी हुई हैं । इन झुग्गियों में रहने वाले लोग किस प्रकार एक नारकीय जीवन जी रहे हैं । यह समस्या वाकई पूरे देश के नेताओं की योजना और उनके कामों पर दाग लगा रही है । पिछले कई सालों से इस जगह की हालत इस प्रकार ही है लेकिन प्रशासन ने अब तक यहां रहने वाले गरीबों के लिए कोई योजना नहीं निकाली और दिन प्रतिदिन बढ़ने वाली गंदगी के लिए भी कोई रास्ता नहीं ढूंढा । यह थी समस्या एनआईटी स्थित प्याली चौकी की , जहां लोग नारकीय जीवन से भी बत्तर जीवन जी रहे हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea