फर्जी चेक से 5 करोड़ 78 लाख रुपये निकलवाने की कोशिश
कैथल के पंजाब नेशनल बैंक ( Punjab National Bank ) में फर्जी तरीके से करीब पांच करोड़ 78 लाख की राशि चेक के जरिये निकलवाने की कोशिश करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी जयभगवान कैथल जिले का ही रहने वाला है और फर्जी चेक के जरिये करोड़ों रुपये की राशि निकलवाने की कोशिश कर रहा था।
पुलिस अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि आरोपी जयभगवान ने दो दिन पहले पंजाब नेशनल बैंक में पांच करोड़ 78 लाख रुपये का चेक लगाया था। यह चेक दो दिन पहले लगाया गया था, जिसके बाद बैंक अधिकारियों को शक हो गया और पुलिस को मामले की सूचना दी गई थी। जब गहनता से जांच की गई तो चेक नकली पाया गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी जयभगवान हर्बल दवाईयों का काम करता है और कमीशन बेस पर पंजाब नेशनल बैंक से चेक पास करवाने की फिराक में था। पुलिस ने बताया कि जो चेक पास करवाना चाहता था वो चेक गांधीनगर और बिहार की सहकारी संस्थानों के हैं। एक चेक एजुकेशन विभाग बिहार और दूसरा चेक वाटर एंड सेनेटाशन विभाग गांधीनगर का है।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने दो चेक फर्जी तरीके से तैयार किये थे और इनमें से एक चेक 3 करोड़ 50 लाख रुपये जबकि दूसरा चेक 2 करोड़ 28 लाख रुपये का था। पुलिस ने बताया कि इस साजिश में एक अन्य युवक भी शामिल है। जो कि कमीशन बेस पर बैंक से चेक को भुनाने में लगा हुआ था।