Self Add

एसबीआई कार्ड्स आईपीओ के जरिए 13.05 करोड़ शेयरों की बिक्री करेगा

नई दिल्ली. एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज ने आईपीओ से पहले ही एंकर निवेशकों से 2,769 करोड़ रुपए की राशि जुटा ली है। यह राशि 74 एंकर निवेशकों से जुटाई गई है। एसबीआई कार्ड्स के आईपीओ की लॉन्चिंग 2 मार्च से शुरू होगी। एंकर निवेशक संस्थागत निवेशक होते हैं। इनको आईपीओ के ओपन होने से पहले ही शेयरों की खरीदारी का ऑफर दिया जाता है। एसबीआई कार्ड्स में जिन एंकर निवेशकों ने निवेश किया है उनमें सिंगापुर गवर्मेंट, मॉनिटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, गवर्मेंट पेंशन फंड ग्लोबल और बिरला म्यूचुएल फंड प्रमुख हैं। एसबीआई की ओर से रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा गया है कि इन एंकर निवेशकों को 755 रुपए प्रति शेयर की दर से आवंटन किया गया है।

एंकर निवेशकों को 3.66 करोड़ शेयरों का आवंटन

रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार 74 एंकर निवेशकों में 12 म्यूचुअल फंड्स है। इन सभी को 3.66 करोड़ शेयर्स का आवंटन किया गया है। इसकी वैल्यू 2,768.55 करोड़ रुपए है। एसबीआई कार्ड्स ने शेयर बिक्री के लिए 750-755 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। एसबीआई कार्ड्स का आईपीओ 2 मार्च से खुलेगा और बिक्री के लिए 5 मार्च तक उपलब्ध रहेगा। इस आईपीओ से एसबीआई कार्ड्स को 9 हजार करोड़ रुपए जुटने की उम्मीद है। एसबीआई कार्ड्स इस आईपीओ के जरिए 13.05 करोड़ शेयरों की बिक्री करेगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea