विधायक नरेन्द्र गुप्ता पहुंचे अखाड़ा प्रतियोगिता में, पहलवानों के मिलवाए हाथ
फरीदाबाद : विधायक नरेन्द्र गुप्ता पहुंचे अखाड़ा प्रतियोगिता में, पहलवानों के मिलवाए हाथ। उनके दाव पेंच देखे और हौसला बढाया। प्रतियोगिता के दौरान खिलाडिय़ों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। इस मौके पर मुख्यातिथि विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों से जहां हमारा शरीर स्वस्थ रहता है वहीं मानसिक स्तर भी ऊँचा होता है। इसलिए प्रत्येक मनुष्य को जीवन में कोई न कोई खेल अवश्य खेलना चाहिए। खेलों से भाईचारा भी बढ़ता है तथा खिलाडिय़ों को खेल को खेल की ही भावना से खेलना चाहिए। विधायक ने खेल आयोजकों व खिलाडिय़ों को पूर्ण आश्वासन दिया कि भाजपा की सरकार में उन्हें किसी भी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी और सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए बेहतरीन प्रयास कर रही है जिसकी बदौलत आज हर खेल वर्ग में हरियाणा राज्य के खिलाड़ी प्रदेश व देश का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी रोशन कर रहे हैं। इस अवसर पर पार्षद सुभाष आहुजा, नेहा राठी, जिला खेल अधिकारी, पूर्व भारत केसरी नेत्रपाल पहलवान, टोनी पहलवान, राजकुमार शर्मा एवं अन्य उपस्थित रहे।