ओल्ड फरीदाबाद की बसेलवा कॉलोनी में मोटरसाइकिल खड़ी करने के विवाद में पड़ोसी ने चाकू मारा
फरीदाबाद : ओल्ड फरीदाबाद की बसेलवा कॉलोनी में मोटरसाइकिल खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में पड़ोसी पिता-पुत्र ने युवक पर डंडों व चाकू से हमला कर घायल कर दिया। युवक की शिकायत पर ओल्ड फरीदाबाद थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बसेलवा कॉलोनी ओल्ड फरीदाबाद निवासी संतवीर ने पुलिस को बताया है कि वह सेकेंड हैंड कारों की सेल परचेज का काम करता है। शाम को उसका दोस्त विक्की घर आया था। संतवीर ने विक्की की मोटरसाइकिल घर के सामने गली में खड़ी करा दी। तभी पड़ोसी महाराज सिंह आया और मोटरसाइकिल को वहां से हटाने की कहने लगा। संतवीर ने थोड़ी देर में हटाने की कही। यह सुनकर महाराज सिंह के बेट के बेटे अमित और अनुज घर से बाहर निकल आए। आरोप है कि दोनों ने संतवीर से गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर तीनों पिता-पुत्रों ने मिलकर संतवीर पर डंडों से हमला कर दिया। आरोप है कि अमित ने अपने हाथ में लिया हुआ चाकूनूमा हथियार संतवीर के सीने पर मारा, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।