रातभर फरीदाबाद में भी फैली दंगे की अफवाह,पुलिस रही चौक्कनी
फरीदाबाद : कल देर रात दिल्ली से सटे फरीदाबाद के इस्माइलपुर, सेहतपुर और आसपास के इलाकों में फैली दंगा की अफवाह ने जहां पूरे फरीदाबाद के लोगों के मन में डर बिठा दिया है। रातभर फरीदाबाद में भी फैली दंगे की अफवाह से परेशान लोग फ़ोन से पूछते रहे हालचाल, पुलिस रही चौक्कनी। स्थानीय नेताओं, पुलिस अधिकारियों, धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों और पत्रकारों ने सोशल मीडिया के जरिए शांति बनाए रखने की अपील की। फरीदाबाद और जिले से लगते दिल्ली के इलाकों से उल्टी सीधी सूचनाएं आती रही, देर रात तक सभी अपने सगे संबंधियों से फोन कर करके हाल चाल पूछते रहे और सोशल मीडिया के माध्यम से शांति बनाए रखने की अपील करते रहे।
यह भी पढ़ें
रविवार की रात 8 बजे से ही सोशल मीडिया पर दंगे की अफवाह शुरू हो गई। फ़ोन घनघनाने लगे, सभी बदहवास होकर अपने सगे संबंधियों की खैर खबर लेने लगे। फरीदाबाद के डीसी यशपाल यादव ने लोगों से इस तरह की अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की है। फरीदाबाद के लोगों को उनकी सुरक्षा प्रशासन और पुलिस की तरफ से सुनिश्चित करने का भी आश्वासन दिया है। जिला उपायुक्त ने कहा कि पुलिस और प्रशासन इस तरह के लोगों की तलाश कर रहा है, जो समाज को भ्रमित करके दंगे जैसी अफवाह को फैला रहे हैं और लोगों में भय भी बिठा रहे हैं। यशपाल यादव ने कहा कि लोग बिल्कुल भी इस तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें और अपना काम निरंतर करते रहे। उनकी माने तो ना केवल पुलिस के बल्कि सिविल के अधिकारी भी पूरे शहर और गांव में इस बात की निगरानी कर रहे हैं कि आखिर वह कौन लोग हैं जो समाज में इस तरह की अफवाह फैला रहे हैं।