Self Add

राज्यमंत्री अनूप धानक ने किया विकास परियोजनाओं का उद्घाटन

उकलाना पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि प्रदेश की आबकारी नीति को लेकर विपक्षी दल जनता को गुमराह करने के लिए भ्रामक प्रचार कर रहे हैं। गठबंधन सरकार ने आबकारी नीति में शराब के स्टॉक लाइसेंस परमिट आदि को लेकर कोई बढ़ोतरी नहीं की है बल्कि अवैध शराब की बिक्री पर पाबंदी लगाने के लिए कठोर कदम उठाने के प्रयास किए गए हैं।
राज्यमंत्री अनूप धानक ने यह बात आज उकलाना हलका में विभिन्न विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास अवसर पर ग्रामीण जनसभाओं को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान उन्होंने नया गांव में दीवान धायल की ढाणी में 19 लाख रुपए की लागत से बनी गली का उद्घाटन किया। इसके अलावा उन्होंने नया गांव में 9 लाख रुपए की लागत से बने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क तथा साढ़े चार लाख रुपए की लागत से बनी धानक चौपाल व 11 लाख रुपए की लागत से बनी गली का उद्घाटन किया।
राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार का पहला बजट सब वर्गों के लिए हितकारी बजट है। इस बजट में सभी वर्गों को कुछ न कुछ नया देने का प्रयास किया गया है। हर वर्ग के लोगों को इस बजट से फायदा होगा। गरीब किसान मजदूर के हितों के लिए विशेष तौर पर कदम उठाने के प्रयास इस आम बजट के माध्यम से किए गए हैं।
राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की आबकारी नीति को लेकर विपक्षी दल जनता को भ्रमित करने के लिए दुष्प्रचार कर रहे हैं उन्होंने कहा कि आबकारी नीति के तहत शराब के परमिट की बात को लेकर जो दुष्प्रचार विपक्ष द्वारा किया जा रहा है वह नीति कांग्रेस पार्टी के शासनकाल में 2007-08 में ही लागू की गई थी लेकिन जनता को भ्रमित करने के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा इसका अलग तरीके से प्रचार किया जा रहा है। गठबंधन सरकार ने आबकारी नीति में शराब के स्टॉक व लाइसेंस परमिट आदि को लेकर किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं की गई है बल्कि अवैध शराब की बिक्री पर पाबंदी लगाने के लिए कठोर कदम उठाने के प्रयास किए गए हैं।
इस मौके पर नायब तहसीलदार धर्मबीर नैनसरपंच मंजीत सिंहमास्टर बलराज सिंहहोशियार सिंह बिठमड़ासंदीप पूनियापूर्व सरपंच ईश्वर श्योराणनेकीराम श्योराणरोहतास कंडूलकुलदीप कोहाड़विक्रम बिठमड़ाहोशियार सिंहरामदियासुभाष बडेसरातुलसीदासदीवान धायलसुल्तानकप्तान पातड़दरिया सिंहस्माईलसोनूविकासजितेंद्रठंडू रामराजेशरमेश सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea