Header new

दुष्यंत चौटाला पहुंचे बलराज कुंडू के फार्म हाउस, करीब 15 मिनट हुई मुलाकात

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

राजनीति : भाजपा के पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर और महम के विधायक बलराज कुंडू के बीच चल रही खींचतान के बीच डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला गुरुवार को महम विधायक के ओमैक्स सिटी स्थित फार्म हाउस पर पहुंचे और 15 मिनट तक चाय की चुस्कियों के साथ सियासी चर्चा की। सूत्रों का कहना है कि डिप्टी सीएम और महम विधायक के बीच बातचीत में कुंडू ने महम हलके में एक बड़ी जनसभा करने की हामी भरी, जिसमें डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। हालांकि कुंडू ने इस बारे में खुलकर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया, लेकिन जजपा जिलाध्यक्ष बलवान सुहाग ने इस बातचीत की पुष्टि की है।

महम के विधायक बलराज कुंडू ने अपना सियासी सफर जिला परिषद से शुरू किया है। पिछली भाजपा सरकार के समय वे न केवल भाजपा में शामिल रहे, बल्कि भाजपा नेताओं के साथ खुलकर पार्टी को मजबूत करने का प्रयास किया। यहां तक कि महम हलके की छात्राओं के लिए रोहतक तक चलने वाली उनकी 12 बसों पर पीएम, सीएम से लेकर पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर तक के फोटो लगे थे लेकिन भाजपा ने विधानसभा चुनाव में महम का टिकट कुंडू को देने की बजाए पार्टी के पुराने प्रत्याशी शमशेर खरकड़ा को दे दिया।

बावजूद इसके कुंडू निर्दलीय ही चुनाव जीतने में सफल रहे। खास बात यह रही कि उन्होंने न केवल कांग्रेस के कद्दावर नेता एवं जीत की हलके से हैट्रिक बना चुके आनंद सिंह दांगी को हराया, बल्कि भाजपा को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व सीएम मनोहर लाल द्वारा हलके में रैली करने के बावजूद शिकस्त दी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea