आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रत्यासी रहे संतोष यादव को मानवाधिकार आयोग ने किया तलब, पुलिस ने भेजा हाजिर होने का नोटिस।
फरीदाबाद : अभी हाल ही में संतोष यादव ने आम आदमी पार्टी से एन आई टी 86 विधानसभा से चुनाव लड़ा था और प्रवासियों के मसीहा के नाम से संतोष यादव का नाम जाना जाता है और कई बार गरीब तबके की मदद के लिये प्रसाशन से लड़ाई लड़ते रहें है और भूमाफियाओं से गरीब तबके जमीन छुड़वाने के लिए जब प्रसाशन ने कार्यवाही नही की तो थाने चौकी में ताले बंदी करके संतोष यादव जेल यात्रा भी कर चुके हैं और भूमाफियों ,सट्टेबाज और शराब माफियाओं के खिलाफ आंदोलन करके और कई शराब के ठेके बन्द करवाकर और संगीन बदमाशों पर सख्त कानूनी कार्यवाही करवाकर सुर्खियों में रहे हैं।इसी कारन आये दिन विरोधी किसी न किसी झूठे मामले संतोष यादव को फसाने की साजिश रचते रहते हैं जिसका हमेशा संतोष यादव ने डटकर मुकाबला किया है और अपना सामाजिक कार्य बिना किसी डर भय के करते रहते हैं।
इस समय संतोष यादव किसी कार्यक्रम में बिहार में है और और 5 तारीख तक बिहार रहना था लेकिन मनाधिकार आयोग के सामने पेश होने के लिए 3 तारीख को वापिस होंगे।किस कारण मनाधिकार आयोग के सामने पेश होना इसके कारणों का पता नही चला है लेकिन संतोष यादव ने कहा कि ये मेरी रूटीन प्रक्रिया है और आये दिन कभी कोर्ट तो कभी पुलिस तो कभी अराजकतत्व नोटिस भिजवाते रहते हैं और जब तक सामाजिक संगठन और जनता साथ है इनका मुकाबला करता रहूंगा।