BSF जवान को कार ने कुचला देखिये
झज्जर के कस्बा छुछकवास के पास एक BSF जवान को एक कार चालक ने कुचल दिया। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। BSF जवान
देवेन्द्र झज्जर के गांव झाड़ली का रहने वाला था और अपने साले के साथ बाईक पर सवार होकर अपने गांव जा रहा था। बीच रास्ते मौत उसका इंतजार कर रही थी। जिसके चलते ही एक कार ने उनकी बाईक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में जहां बीएसएफ जवान देवेन्द्र की मौत हो गई,वहीं उसका साला कुलदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। कुलदीप को गंभीर घायलावस्था में स्थानीय चिकित्सकों ने रोहतक पीजीआई रेफर किया है, जहां उसकी हालत काफी चिंताजनक बनी हुई है।
जानकारी अनुसार झज्जर के गांव झाड़ली का रहने वाला देवेन्द्र पुत्र नवल सिंह साल 2003 में बीएसएफ में भर्ती हुआ था। वर्तमान में उसकी डयूटी बंगाल में लगी हुई थी। डयूटी से छुट्टी लेकर ही वह अपने गांव जा रहा था। लेकिन इससे पहले की वह विभाग से मिली छुट्टियां काटने
अपने परिवार के बीच पहुंच पाता बीच रास्ते वह हादसे का शिकार हो गया। हादसे को अंजाम देने वाला कार चालक अपनी कार को मौके पर ही छोडक़र घटनास्थल से फरार हो गया।
हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक जवान देवेन्द्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। यहां पुलिस ने जवान देवेन्द्र के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। उधर इस मामले में पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ लापरवाहीं से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर लिया है।