देव मानव सेवा ट्रस्ट ने दी “विश्व हिन्दी दिवस” की शुभकामनाएं
फरीदाबाद : आज दुनिया मे हिंदी दिवस मनाया जा रहा है इसके लिये मै विनीत वत्स जिला अध्यक्ष युवा सोनीपत, हरियाणा, सभी भारतवासियो को पूरे केसरिया भारत ( धर्म जागरण अभियान ) व देव मानव सेवा ट्रस्ट की टीम की तरफ से “विश्व हिंदी दिवस’ की हार्दिक शुभकामनायें देता हु।
हिंदी भाषा को विश्व पटल पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से वर्ष 2006 के बाद से इस दिवस को हर वर्ष 10 जनवरी को मनाया जाता है यह हम सब भारतवासियो के लिये गर्व की बात है की हिंदी भाषा को पुरे विश्व मे नई पहचान मिली है आज हिंदी सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान, नेपाल, ओर बांग्लादेश मे भी बोली और समझी जाती है. इसके अलावा दुनियाभर मे करीब 54 करोड़ लोग हिंदी भाषी है आज विश्वभर के 176 विश्वविधालयो मे हिंदी एक विषय के तौर पर पढ़ाई जाती है. दक्षिण प्रशांतमहासागर के म्लानेसिया मे बसें फिजी मे हिंदी को आधिकारिक भाषा का दर्जा प्राप्त है.
आज पुरे देश मे ही नहीं बल्कि आज हिंदी भाषा विश्व पटल पर हिंदी एक लोकप्रिय भाषा के रूप मे प्रचलित हो रही है. इसके लिये मै देश की सवा सो करोड़ जनता को विश्व हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनायें देता हु।