Self Add

कांग्रेस के विधायक नीरज शर्मा ने सदन में उठाया पेयजल का मुद्दा

फरीदाबाद : कांग्रेस के विधायक नीरज शर्मा ने एन आईटी क्षेत्र के पेयजल की समस्याओ का  मुद्दा उठाया । विधायक  नीरज शर्मा ने सदन में कहा कि नगर निगम के द्वारा लगाए गए जनसंख्या के आकडे को असत्य हैं। कहा कि नगर निगम द्वारा उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार एनआइटी विधानसभा क्षेत्र के आठ वार्ड में 54 एमएलडी पानी प्रतिदिन चाहिए मगर 15 एमएलडी पानी कम दिया जा रहा है  मेरी विधानसभा का पानी दूसरी विधानसभा में जा रहा हैं ।

विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि मुझे आश्वासन दिया गया था कि 2020 के पूर्व इस अंतर को खत्म कर दिया जाएगा पर ऐसा नही किया गया ।  विधायक का कहना हैं कि एन आई टी 100 ट्यूब वेल लगाये जाने थे पर मात्र 8 ट्यूब वेल लगाय गए। इन सबके लिये 2 करोड़ रुपये आवंटित किया गया था पर अभी तक 50 लाख रुपये ही मिले। उनका कहना है कि मेरी विधानसभा में 7 लाख आबादी है उसके हिसाब से  100 एम,एल,डी  पानी की जरूरत हैं ।

5000 का पशुधन है 5 एम,एल,ड़ी  पानी की जरूरत है ।  सब्जीमंडी के लिए भी पानी की आवश्यकता है। नीरज शर्मा ने कहा की ये सारा पानी पीने के लिये मांग रहा हू मेरे क्षेत्र मे एक भी बूंद  की बर्बादी नही की जाती है ना ही मेरे क्षेत्र मे  फाउंटेन हैं नाही स्वमिंग पुल हैं फिर भी पानी की कमी आ रही हैं अभी तो गर्मियों के दिन शुरू हुई हैं अभी से पानी की इतनी किल्लत शुरू हो गई हैं तो आगे एन, आई, टी के लोगों को कितनी प्रॉब्लम आएगी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea