Self Add

वॉट्सऐप, फेसबुक और ट्विटर पर पुलिस की पूरी नजर

वॉट्सऐप, फेसबुक और ट्विटर पर पुलिस की पूरी नजर

वॉट्सऐप ग्रुप के एडमिन पर भी हो सकती है कार्रवाई

साइबर सेल की पांच टीमें 24X7 काम रही हैं

फरीदाबाद : दिल्ली दंगे की आग पूरी तरह शांत भी नहीं हुई थी कि रविवार शाम अचानक अफवाहों से फरीदाबाद में अफरातफरी का माहौल बन गया। रविवार शाम सोशल मीडिया पर अचानक एक के बाद एक अफवाह फैलने लगी। अलग-अलग इलाकों से पुलिस को उपद्रव की कॉल आने लगीं। घंटेभर में 400 से ज्यादा कॉल आईं। इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आला अफसरों ने अलग-अलग टि्वटर हैंडल से मोर्चा संभाला और लोगों से सजग रहने की अपील की। खुद पुलिस कमिश्नर केके राव ने निगरानी शुरू की।

बताते हैं कि शाम करीब 7 बजे ट्विटर, वॉट्सऐप ग्रुप के जरिए साउथ ईस्ट दिल्ली के जैतपुर, जसोला, मदनपुर खादर से अफवाह आने लगी। लोगों को पता चला कि दिल्ली मेट्रो को तिलक नगर सहित फरीदाबाद सीमा से सटे स्टेशन की एंट्री-एग्जिट बंद करनी पड़ी। इससे वॉट्सऐप ग्रुपों पर मेसेज वायरल होने लगे। फिर नांगलोई, सूरजमल स्टेडियम, बदरपुर, तुगलकाबाद, उत्तम नगर, नवादा मेट्रो स्टेशनों में भी एंट्री-एग्जिट बंद हो गए। लोग सही बात जान पाते इससे पहले ही अफवाहों का बाजार गर्म हो गया। हालांकि पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाला। आला अधिकारियों ने बताया कि यह महज अफवाह है, इसमें कोई सचाई नहीं है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि वॉट्सऐप ग्रुप पर किसी भी गलत संदेश को शेयर करने पर ग्रुप एडमिन के साथ-साथ भेजने वाले पर भी कार्रवाई की जाएगी। साइबर सेल शहर के सभी वॉट्सऐप ग्रुपों पर नजर बनाए हुए है। टीम उन सभी असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर रही है जो अफवाह फैला रहे हैं। सोमवार को सीमावर्ती क्षेत्रों के अलावा शहर में पुलिस की चौकसी रही।

\Bट्विटर और एफबी पर तीखी नजर

\Bपुलिस कमिश्नर केके राव ने बताया कि साइबर सेल की पांच टीमें 24X7 फेसबुक और ट्विटर को मॉनिटर कर रही हैं। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा, कोई भी व्यक्ति अगर अफवाह फैलाता पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

\Bजाम हो गए थे टेलिकॉम नेटवर्क

\Bरविवार शाम में सभी टेलिकॉम कंपनियों की कॉल लाइंस ठप हो गई थीं। एक निजी टेलिकॉम कंपनी के अधिकारी ने बताया कि रात करीब 8 बजे से 9 बजे के सभी कंपनियों की कॉलिंग में कंजेशन देखा गया था। इसका प्रमुख कारण एक ही वक्त में काफी संख्या में कॉल करना था। इस दौरान फोन कॉल कनेक्ट होने में दिक्कत हो रही थी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea