देखिये हरियाणा में बिना मान्यता के ही 5500 प्ले स्कूल अवैध तरीके से चलाए जा रहे हैं
हरियाणा : हरियाणा में बिना मान्यता के ही 5500 प्ले स्कूल (Play School) अवैध तरीके से चलाए जा रहे हैं। लेकिन अब जल्द ही इन स्कूलों में नर्सरी से यूकेजी कक्षाएं नहीं चलती दिखेंगी। महिला एवं बाल विकास विभाग ने स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल परमार की शिकायत पर यह कार्रवाई की है। निदेशक ने निर्देश दिए हैं कि हरियाणा में 5500 प्ले स्कूल अवैध तरीके से चल रहे हैं, ये एनसीपीसीआर के निर्देशों के विरुद्ध हैं।
महिला एवं बाल विकास विभाग के निदेशक ने सभी जिला कार्यक्रम अधिकारियों को अपने जिलों में प्ले स्कूलों में अवैध रूप से चलाई जा रहीं नर्सरी, एलकेजी व यूकेजी कक्षाओं को बंद कराने के आदेश जारी कर दिए हैं।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग से जारी प्राइवेट प्ले स्कूल के जरूरी निर्देशों अनुसार अपने जिले के प्राइवेट प्ले स्कूल की जांच कर नर्सरी, एलकेजी व यूकेजी की कक्षाएं यदि अवैध तरीके से चलाई जा रही हैं तो उनको बंद कराएं और साथ ही कार्रवाई से निदेशालय को भी अवगत कराया जाए।
बृजपाल परमार ने बताया कि बिना मान्यता के ही प्रदेशभर में 5500 प्ले स्कूल अवैध तरीके से चलाए जा रहे हैं, जिसकी आरटीआई से रिपोर्ट भी आ चुकी है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने खुद माना है कि बिना मान्यता के ये स्कूल चल रहे हैं।