स्वाइन फ्लू और कोरोना वायरस मौत का कारण ?
फरीदाबाद : सर्वोदया अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया जब एक मरीज की स्वाइन फ्लू के चलते मौत हो गई. मरीज को सुबह 11:00 बजे फरीदाबाद के सर्वोदय अस्पताल सेक्टर 8 में एडमिट कराया था। मंगलवार दोपहर लगभग 2 बजे मरीज की मौत हो गई। इसके पीछे कोरोना वायरस के होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता। डॉक्टर का कहना है कि कोरोना वायरस के लक्षण भी उक्त मरीज में सस्पेक्टेड थे लेकिन हमें कम समय मिला इसलिए हम पुष्टि नहीं कर सकते। उन्होंने बताया कि मरीज की मौत स्वाइन फ्लू के चलते हुई है।
यह भी पढ़ें
अशोका एन्क्लेव निवासी धीरेंद्र कुमार मिश्रा 44 वर्षीय मरीज जोकि एक्सपोर्ट हाउस में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे जिनको फरीदाबाद के सेक्टर 8 स्थित सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उसकी हालत बिगड़ती गई। उसके बाद मरीज की मौत हो गई। डॉ सौरभ गहलोत ने अबतक न्यूज़ पोर्टल टीम को बताया कि सर्वोदय हॉस्पिटल में सुबह 11:00 बजे धीरेंद्र मिश्रा नामक मरीज को नाजुक अवस्था के चलते हॉस्पिटल में एडमिट किया गया जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ती गई और करीब 1:30 बजे उसकी मृत्यु हो गई। डॉ गहलोत ने बताया कि मरीज की मृत्यु स्वाइन फ्लू के चलते हुई है लेकिन कोरोना वायरस के सिम्टम्स भी मिले हैं जिसे सस्पेक्टेड ही कह सकते हैं क्योंकि हमें मात्र 2 से 3 घंटे ही मिले थे। मरीज के उपचार के लिए इसीलिए इसे क्रोना वायरस के कारण मृत्यु होना नहीं कह सकते। मृतक के परिजन रिंकू इस मौत को डॉक्टरों की लापरवाही बताकर डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि डॉक्टरों ने ईलाज में लापरवाही की जिसके चलते धीरेन्द्र कुमार मिश्रा की मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन मामले की लीपापोती में लगा हुआ।