Self Add

हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान विधायक नयनपाल रावत ने 52 बिस्तरों के अस्पताल न बनने का मुद्दा जोरशोर से उठाया

फरीदाबाद : हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन नयनपाल रावत ने गांव फतेहपुर बिल्लौच में भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान द्वारा बनने वाले 52 बिस्तरों के अस्पताल न बनने का मुद्दा जोरशोर से उठाया। श्री रावत ने सदन को बताया कि उक्त अस्पताल के निर्माण के लिए 2008 में जमीन पंचायत द्वारा एक्वायर करके दी गई थी, जिस पर 2012 में बाउंड्रीवाल की गई, लेकिन उसके बाद से ही इस अस्पताल पर काम रूक गया, जिससे लाखों रूपए का नुकसान पंचायत का हुआ है। उन्होंने बताया कि करीब 15 हजार की आबादी वाले इस गांव में अस्पताल बनने से इसके साथ लगते करीब 30 गांवों के लोगों को इससे राहत मिलेगी क्योंकि यह उनके क्षेत्र का एक बड़ा कस्बा है।
वह सदन के माध्यम से पूछना चाहते है कि उक्त अस्पताल का निर्माण होगा या नहीं। विधायक नयनपाल के इस प्रश्र का उत्तर देते हुए हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि अस्पताल के लिए जमीन एक्वायर की गई थी, लेकिन भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान का यह मामला केंद्र सरकार के अधीन आता है, इसमें राज्य सरकार कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकती।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea