Self Add

बागी 3′ का नया पोस्टर रिलीज

टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर स्टारर ‘बागी 3’ कल यानी 6 मार्च को सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए तैयार है। फिल्म एक्शन और थ्रिल से भरपूर है। इसलिए फैंस को इस फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार है। इस बीच फिल्म रिलीज होने से पहले टाइगर श्रॉफ ने अपने फैंस को खुश करते हुए एक और पोस्टर रिलीज दिया।

टाइगर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ‘बागी 3’ का एक नया पोस्टर रिलीज किया है, जिसमें सभी एक्टर्स काफी धमाकेदार किरदार में नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर में रितेश देशमुख लहूलुहान नजर आ रहे हैं। वहीं, टाइगर भी पोस्टर में चोटिल दिख रहे हैं। श्रद्धा का लुक पोस्टर में काफी सिंपल दिया गया है। टाइगर श्रॉफ, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख के अलावा इस पोस्टर में अंकिता लोखंडे, विजय वर्मा और जयदीप अहलावत हैं। इस फिल्म के ट्रैलर को भी फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया है।

Tiger Shroff

@iTIGERSHROFF
(2/2) Book your tickets now.
Paytm: https://m.p-y.tm/bghi3
Book My Show: https://bookmy.show/Baaghi3 @ShraddhaKapoor @Riteishd @khan_ahmedasas @WardaNadiadwala @anky1912 @MrVijayVarma @Jaiahlawat @foxstarhindi @NGEMovies

Twitter पर छबि देखें
1,428
12:21 pm – 5 मार्च 2020
Twitter Ads की जानकारी और गोपनीयता
164 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं
बॉक्स ऑफिस पर मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स

इस फिल्म की टिकट बुकिंग आज से ही शुरू हो चुकी है। इस फिल्म की पॉप्युलेरिटी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इसकी एडवांस बुकिंग के कारण बॉक्स ऑफिस पर काफी तेजी से हो रही है। बॉक्सऑफिसइंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, ‘बागी 3’ की एडवांस बुकिंग को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

बागी 3 एक एक्शन और ड्रामा से भरपूर फिल्म है। इस फिल्म को लेकर फैंस में काफी उत्साह है। नाडियावाला ग्रैंडसन द्वारा निर्मित इस फिल्म को अहमद खान ने निर्देशित किया है। ‘बागी’ इस फिल्म की सुपरहिट फ्रेंचाइजी रही है। इसमें टाइगर के साथ श्रद्धा कपूर थीं। अब ट्रेड विशेषज्ञ इसके अच्छे बिजनेस की उम्मीद लगा रहे हैं।

टाइगर श्रॉफ की बात करें तो टाइगर हाल ही में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ में नजर आए थे। इस फिल्म में टाइगर के साथ अनन्या पांडे थीं। इस फिल्म का निर्देशन करण जौहर ने किया था। दर्शकों को अनन्या पांडे और तारा सुतारिया के साथ टाइगर श्रॉप की जोड़ी काफी पसंद आई।

श्रद्धा कपूर की बात करें, तो वह आखिरी बार 3डी स्ट्रीट डांसर में नजर आई थीं। इस फिल्म में श्रद्धा कपूर के साथ वरुण धवन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। श्रद्धा ने इस फिल्म में पाकिस्तानी लड़की का किरदार निभाया था। इस फिल्म में श्रद्धा की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea