Self Add

ऑस्ट्रेलिया के फाइनल में पहुंचने के बाद एलिस पैरी रो पड़ीं और उनकी आंखों से आंसू निकल आए।

Ellyse Perry was in tears after watching her team: ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने महिला टी 20 वर्ल्ड कप 2020 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली जहां उसका सामना भारतीय महिला टीम के साथ होगा। जाहिर है टीम की इस सफलता में हर खिलाड़ी का योगदान रहा और ये सबसे लिए खुशी का पल था, लेकिन टीम से बाहर चल रहीं ऑलराउंडर एसिल पैरी ज्यादा ही भावुक हो गईं और रो पड़ीं।

दरअसल एलिस पैरी इस टीम की अहम खिलाड़ी हैं और वो इस बार टूर्नामेंट के बीच में ही इंजरी की वजह से टीम से बाहर हो गईं। एलिस पैरी अपनी टीम की सेमीफाइनल मुकाबले से ठीक पहले बाहर हो गईं थीं। ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल में सामने साउथ अफ्रीका की टीम के साथ हुआ और लो स्कोरिंग मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर प्रोटियाज पर रोमांचक तरीके से 5 रन से जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बनाई। ये पहला मौका था जब उनकी टीम उनके बिना मैदान पर उतरी थी।

ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में एलिस पैरी ने काफी अहम भूमिका निभाई थी और सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद भी वो काफी दुखी हुईं थीं। हालांकि ये मुकाबला देखने के लिए वो स्टेडियम में मौजूद थीं और जब टीम को जीत मिली तब वो भावुक हो गईं और रो पड़ीं। महिला टी 20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार फाइनल में जगह बनाई है। चार बार इस टीम ने खिताब जीतने में सफलता हासिल की तो एक बार इस टीम को उप-विजेता बनकर संतोष करना पड़ा।

इस बार टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 134 रन बनाए और प्रोटियाज को जीत के लिए 135 का टारगेट दिया, लेकिन बारिश की वजह से साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 13 ओवर में 98 रन बनाने का लक्ष्य मिला। इसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम 13 ओवर में 5 विकेट पर 92 रन ही बना पाई और पांच रन से हार गई। इस हार के साथ साउथ अफ्रीका का फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea