बेनीवाल ने संसद में कोरोना वायरस पर बोलते हुए गांधी परिवार की भी जांच कराने की मांगी की
राष्ट्रीय लोकत्रात्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल द्वारा गांधी परिवार पर टिप्पणी करने पर लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ। बेनीवाल ने संसद में कोरोना वायरस पर बोलते हुए गांधी परिवार की भी जांच कराने की मांगी की। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के ज्यादातर मरीज इटली से आए हैं। कोरोना इटली में बुरी तरह से प्रभावित है। इसलिए, मैं सरकार से अनुरोध करता हूं कि सोनिया गांधी के परिवार की भी जांच कराई जाए। सोनिया, राहुल और प्रियंका तीनों की जांच करवाई जानी चाहिए। बेनीवाल के इस बयान के बाद लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान स्पीकर ने बेनीवाल की इस टिप्पणी को लोकसभा की कार्रवाई में शामिल नहीं करने की बात कही।
Hanuman Beniwal, Rashtriya Loktantrik Party MP (NDA): Italy is badly affected with #Coronavirus so I requested the govt that Congress chief Sonia Gandhi, Rahul & Priyanka Gandhi be tested for Coronavirus, since they have recently come back from Italy.
वहीं सांसद बेनीवाल के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि हनुमान बेनीवाल अपना मानसिक संतुलन खो दिया है, वे सोनिया गांधी और राहुल गांधी के लिए निम्न स्तर और शर्मनाक शब्दों का इस्तेमाल किया है। हम इस तरह की गैरजिम्मेदाराना और भद्दी टिप्पणियों की कड़ी निंदा करते हैं।
Randeep Singh Surjewala, Congress: Shameful that Modi ji is using Hanuman Beniwal who has lost his mental balance, to use such low level and shameful words for Sonia ji and Rahul ji. We strongly condemn such irresponsible and imbecile comments https://twitter.com/ANI/status/1235488936425750530 …
ANI✔@ANI
Hanuman Beniwal, Rashtriya Loktantrik Party MP (NDA): Italy is badly affected with #Coronavirus so I requested the govt that Congress chief Sonia Gandhi, Rahul & Priyanka Gandhi be tested for Coronavirus, since they have recently come back from Italy.
राजस्थान में इटली के पर्यटक में पाया गया संक्रमण
बता दें कि राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमण के पहले मामले की पुष्टि इटली के पर्यटक में हुई। राज्य में 21 फरवरी को इटली के 23 पर्यटकों समेत 26 लोगों का दल राजस्थान घूमने के लिए पहुंचा था। इस दल के 17 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद यह दल राज्य में जिन 6 शहरों के होटलों में ठहरा था, उनके कमरों को सील कर दिया गया। साथ ही, इन पर्यटकों के संपर्क में आने वाले लोगों को भी स्क्रीनिंग की गई। कई लोगों में संक्रमण के लक्षण नजर आने के बाद आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।
राजस्थान के नागौर सीट से सांसद हैं बेनीवाल
बेनीवाल अभी राजस्थान के नागौर सीट से सांसद हैं। उन्होंने भाजपा से राजनीति की शुरुआत की थी। 2008 में बेनीवाल पहली बार भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे। इसके बाद 2013 में उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा। 2018 में उन्होंने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का गठन किया। वे नागौर के ही बारांगांव के रहने वाले हैं। राजस्थान के जाट समुदाय के वोटर्स में उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है।
भाजपा सांसद रमेश बिधुड़ी ने भी राहुल गांधी पर साधा था निशाना
#WATCH BJP MP Ramesh Bidhuri on Rahul Gandhi’s visit to Northeast Delhi: Before going there, I want to ask, you have come from Italy just six days back, have you taken screening test at the airport? Did you take precautions or you want to spread it (Coronavirus)?
बता दें कि इससे पहले भाजपा सांसद रमेश बिधुड़ी ने दंगा प्रभावित इलाकों के दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा था कि कांग्रेस नेता को पहले तो यह बताना चाहिए कि कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित इटली से लौटने के बाद उन्होंने अपनी जांच करवाई थी या नहीं। दक्षिण दिल्ली से भाजपा सांसद बिधूड़ी ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा कि कोरोना वायरस संक्रामक रोग है, ऐसे में राहुल गांधी को लोगों के बीच जाने से पहले अपनी गहन जांच करवानी चाहिए थी। गौरतलब है कि गांधी ने बुधवार को दिल्ली के दंगा प्रभावित इलाकों का दौरा किया।