हरियाणा में किसानों के लिए सिंचाई विभाग का बड़ा फैसला
हरियाणा (Haryana) के सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग (Irrigation Department) द्वारा किसानों की शिकायत के निवारण के लिए ‘शिकायत निवारण केंद्र’ शुरू किया गया है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विभाग ने जो ‘शिकायत निवारण केंद्र’ आरंभ किया है उसमें सोमवार से शनिवार तक सुबह 9 बजे से सायं 6 बजे तक दूरभाष नंबर 1860-180-1011 तथा 0172-2566155 पर कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। इसके अलावा, शिकायतकर्ता अपनी शिकायत विभाग की वैबसाइट hid.gov.in पर भी दर्ज करवा सकता है।