कलयुगी बेटे ने मां को कुल्हाड़ी से काटा
बाढड़ा के गांव भांडवा में कलयुगी बेटे के द्वारा बेरहमी से अपनी मां की हत्या करने का मामला सामने आया है। बता दें कि युवक ने कुल्हाड़ी से हमला करके वारदात को अंजाम दिया है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे बाढड़ा डीएसपी अनिल कुमार ने शव को कब्जे में लेकर दादरी के शिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवार मूल रूप से दूबलधन माजरा का रहने वाला है। वहीं मृतका की नाम सुमन पत्नी समर सिंह, वहीं आरोपी बेटे सुनीलके रूप में पहचान हुई है। बता दें कि मृतका सुमन कई सालों से परिवार के साथ अपने मायके रह रही थी। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं लगा है वहीं पुलिस ने बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।