यस बैंक की बाबत रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के ताजा निर्देश एक बार फिर खाताधारकों को नोटबंदी के दिनों की याद दिला रहे हैं
फरीदाबाद : यस बैंक की बाबत रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के ताजा निर्देश एक बार फिर खाताधारकों को नोटबंदी के दिनों की याद दिला रहे हैं। सुबह बैंक खुलने से दो-दो घंटे पहले लोग बैंक के सामने लाइन में लग रहे हैं। उपभोक्ताओं की परेशानी भी जायज है। रिजर्व बैंक ने हर खाताधारक को महीने में केवल 50 हजार रुपये निकासी की छूट दी है। हालांकि शनिवार को भी केंद्र सरकार के स्तर पर और यस बैंक की हिस्सेदारी खरीदने वाले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से ऐसी खबरें आती रही कि उपभोक्ताओं को घबराने की जरूरत नहीं, पर उपभोक्ता फिर भी परेशान दिखे कि कहीं उनकी जमा-पूंजी डूब न जाए।। मेरा बैंक में सेलरी अकाउंट है। पिछले महीने की सेलरी आई है, जिसे निकालने के लिए दो घंटे से लाइन में लगा हुआ हूं। पर उम्मीद कम है कि नंबर आ जाएगा। क्योंकि लाइन लंबी है।
-राजकुमार शर्मा, अगवानपुर। मेरी सारी पूंजी सेविग खाते में जमा है। अब मुझे सेविग की चिता हो रही है। सभी खाताधारक लाइन में लगे हुए हैं। सरकार को जल्द कदम उठाना चाहिए। उन्हें मनचाही रकम निकालने की छूट होनी चाहिए।
-अभिषेक, आरपीएस, ग्रेटर फरीदाबाद। मैं बीमार हूं। दवा के लिए पैसे की जरूरत है। इसलिए लाइन में लगा हुआ हूं। लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। अब बैंक में रकम भी सुरक्षित नहीं रही है।
-सौरभ, ऐतमादपुर। बैंक बेशक महीने में 50 हजार निकासी की अनुमति दे, पर ऑनलाइन सिस्टम बंद नहीं करना चाहिए था। अब सभी खाताधारक अपना कामकाज छोड़कर लाइन में लगे हुए हैं, इससे परेशानी बढ़ रही है।