Self Add

सऊदी अरब ने मक्का की जामा मस्जिद में पवित्र काबा के चारों ओर के क्षेत्र को फिर से खोल दिया

सऊदी अरब ने शनिवार को मक्का की जामा मस्जिद में पवित्र काबा के चारों ओर के क्षेत्र को फिर से खोल दिया। इस इलाके को कोरोना वायरस फैलने से रोकने के लिए उठाये गए कदमों के तहत बंद कर दिया गया था।

सऊदी अरब ने इस सप्ताह वर्ष भर चलने वाली धार्मिक यात्रा उमरा निलंबित कर दी थी। इसके दौरान जायरीन काबा का सात बार चक्कर लगाते हैं। ढांचे के आसपास के क्षेत्र को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया था।

आधिकारिक सऊदी प्रेस एजेंसी (एसपीए) ने बताया कि यद्यपि बादशाह सलमान ने मताफ (जहां लोग काबा का चक्कर लगाते हैं) को गैर उमरा जायरीनों के लिए शनिवार भोर से खोलने की अनुमति दे दी। सैकड़ों मुस्लिमों को काबा के चारों ओर चक्कर लगाते देखा गया, यद्यपि उन दो पहाडि़यों के बीच स्थित वह क्षेत्र बंद रहा जहां जायरीनों को उमरा पूरा करने के लिए सात बार जाना जरूरी है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea