Self Add

Yes Bank ने कहा कि अब उसके ग्राहक अपने डेबिट कार्ड के जरिये यस बैंक या किसी अन्‍य बैंक के ATM से पैसे विथड्रॉ कर सकते हैं

Yes Bank के ग्राहकों के लिए एक राहत भरी खबर है। देर रात किए गए ट्वीट में Yes Bank ने कहा कि अब उसके ग्राहक अपने डेबिट कार्ड के जरिये यस बैंक या किसी अन्‍य बैंक के ATM से पैसे विथड्रॉ कर सकते हैं। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही RBI ने यस बैंक को मोरैटोरियम के तहत रखा है, और 3 अप्रैल तक निकासी की अधिकतम सीमा 50,000 रुपये तय कर दी है। गुरुवार को यस बैंक का बोर्ड भी भंग कर दिया गया था।

Yes Bank के ग्राहकों को RBI के इस अप्रत्‍याशित कदम से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। विभिन्‍न जगहों पर ATM के आगे लंबी लाइन देखी जा रही है। सबसे बड़ी बात है कि ज्‍यादातर ATM में पैसे भी नहीं थे।

Yes Bank ने ट्वीट कर कहा, ‘अब आप यस बैंक डेबिट कार्ड के जरिये यस बैंक और दूसरे बैंकों के एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं। आपके धैर्य के लिए धन्‍यवाद।’

YES BANK

@YESBANK

You can now make withdrawals using your YES BANK Debit Card both at YES BANK and other bank ATMs. Thanks for your patience. @RBI @FinMinIndia

1,911 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

नेट बैंकिंग सेवा में दिक्‍कतों के कारण भी यस बैंक के ग्राहकों को परेशानी हो रही थी और कुछ ग्राहकों ने तो यह भी शिकायत की कि उनके क्रेडिट कार्ड भी काम नहीं कर रहे हैं। यस बैंक के दिल्‍ली स्थित एक ग्राहक ने पीटीआई से कहा, ‘इंटरनेट बैंकिंग काम नहीं कर रहा है। साथ ही क्रेडिट कार्ड ने भी काम करना बंद कर दिया है। हालांकि, चेक के जरिये मैं पैसे निकालने में सफल रहा।’

शनिवार देर रात के घटनाक्रम में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने Yes Bank के पूर्व चेयरमैन और संस्‍थापक राणा कपूर को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। 30 घंटे की सघन पूछताछ के बाद कपूर को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्‍ट के तहत गिरफ्तार किया गया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea