अंबाला कैंट से बीएसपी की टिकट पर लड़ा था चुनाव, अब पुलिस ने किया गिरफ्तार
अंबाला : अंबाला कैंट पुलिस ने बीएसपी नेता राजेश चनालिया को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है। नग्गल पुलिस ने आरोपी राजेश चनालिया की मां कमलेश को भी काबू किया है। दोनों पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है।
जानकारी के मुताबिक दोनों ने सेना की मिलेट्री इंजीनियरिंग सर्विस में नौकरी दिलवाने के नाम पर छह अलग अलग युवकों से करीब 64 लाख रुपये लिये थे। वहीं दूसरे कैंट थाने में चनालिया परिवार पर नौकरी के नाम पर 82 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप हैं।
जग्गी कॉलोनी के रहने वाले राम निवास ने एक महीना पहले एसपी अभिषेक जोरवाल को शिकायत देकर यह बताया था कि राजेश चनालिया उसकी मां कमलेश ने रामपाल से मिलकर उनके साथ ठगी की थी।
आरोपियों ने रोमित कुमार से आठ लाख रुपये, विनय कुमार से 12 लाख रुपये, प्रवीन कुमार से 14 लाख रुपये, नीरज कुमार से 8 लाख रुपये व तुषार से भी 8 लाख रुपये लिए थे। 15-20 दिन में सभी को पक्की नौकरी मिलने का आश्वासन दिया गया था। फिर सभी को फर्जी नियुक्ति व पहचान पत्र देकर जल्द ज्वाइनिंग दिलवाने की बात कही, मगर कई महीने गुजरने के बाद आरोपियों की पोल खुल गई।