Self Add

Haryana के बिजली विभाग के हजारों कर्मचारियों के फंसे करोड़ों रुपये

हरियाणा के बिजली कर्मचारियों के भी करोड़ों रुपये यस बैंक में फंस गए हैं। जिस वजह से अब बिजली विभाग के कर्मचारियों की सांसें भी अटकी हुई है। इन कर्मचारियों का जीपीएफ यस बैंक में जमा होता था, लेकिन अब वित्तिय संकट में आए यस बैंक में जैसे ही पैसे डूबे हैं तो कर्मचारी भी परेशान है।

यस बैंक में हरियाणा सरकार के 2500 करोड़ के साथ ही दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के 3500 कर्मचारियों के जीपीएफ के करोड़ों रुपये भी फंस गए हैं। निगम अपने कर्मचारियों के जीपीएफ की राशि हर महीने यस बैंक में ही जमा कराता है। जिससे बैंक खाते में करोड़ों की राशि है।

बैंक के वित्तीय संकट से बाहर आने पर ही जीपीएफ की राशि को लेकर अंतिम निर्णय होगा। चूंकि, वर्तमान में करोड़ों रुपये की राशि को बैंक एक साथ देने की स्थिति में नहीं है। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने अपने लाखों घरेलू, औद्योगिक और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं के यस बैंक के खाते में बिजली बिल का भुगतान करने पर भी रोक लगा दी है।

उपभोक्ताओं को कस्टमर केयर से फोन कर व आईटी सेल के जरिये सूचना भेजकर बिजली बिल भुगतन यस बैंक में न करने की जानकारी दी जा रही है। उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए सभी एसई ऑपरेशन की विशेष डयूटी लगाई गई है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea