Self Add

होली पर हुड़दंग करने वालों पर होगी सख्ती

गुरुग्राम में होली पर रंग में भंग न हो इसको लेकर गुरुग्राम पुलिस ने भी कमर कस ली है। किसी भी हुड़दंगियों को बक्सा नहीं जायेगा…इसको लेकर सड़क से लेकर कॉलोनियों में भी पुलिस पैनी नजर रहेगी। वही इसके लिए पुलिस कमिश्नर ने सभी थानों के प्रभारियों को आदेश भी दे दिये है।
पुलिस ने सड़कों पर शराब पीकर तेज रफ्तार गाड़ी चलाने वाले, हंगामा करने वाले हुड़दंगियों से निपटने की पुख्ता तैयारी कर ली है। पुलिस ने मीडिया के माध्यम से भी अपील की है कि अगर आपके आस पास किसी तरह का हुडदंग होता है या जश्न की आड में कोई घटना होती है तो तुरंत पुलिस कंट्रोल रुम को सूचना दे या फिर पुलिस अधिकारियों को सीधे इसकी जानकारी दें। यहां तक कि होली के दिन सभी थानो को आदेश दिए गए हैं कि कोई भी पुलिस कर्मी छुट्टी पर ना रहें ताकि शहर में व्यवस्था बनाई जा सके ।
पूरे देश में होली की धूम हैं और इसी को देखते हुए गुरुग्राम  पुलिस पूरी तरह से तैयार है कि इन होली के रंगों के बीच हुड़दंगियों  के नापाक इरादों को कामयाबी ना हो सके जिसको लेकर गुरुग्राम  पुलिस कर्मीयों की छूट्टीयां कैंसल कर दी गई साथ इन रंगों की होने वाली किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए पूरे गुरुग्राम  को तीन जोनों में बाटा गया हैं जिनमे 70 नाके लगाये जायेगे साथ 3000 से ज्यादा पुलिस के जवानों की तैनाती की गई हैं साथ अल्कोहल सैंसर और चालान मशीन साथ रहेगी जिससे की शराबियों और हुड़दगबाजीयों का चालान काट किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना घटे।
होली की इन रंगों के बीच महिलाओ के साथ छेड़छाड़ के मामले सामने आते हैं उसको मद्देनजर गुरुग्राम  पुलिस ने महिला हेल्प लाईन की दो लाइने अगल से चालू की गई साथ ही 5 मिनट के अन्दर मौके पुलिस पहुचे इसका भी इन्तजाम गुरुग्राम  पुलिस किया हैं । पुलिस ने सभी क्राइम टीम को भी आदेश दिए हैं कि वो सिविल ड्रेस में शहर में तैनात रहेंगे और हुडदंगियो पर नजर रखेंगे ।गुरुग्राम  पुलिस ने शहरवासियों से भी अपील की है कि पुलिस उनके त्यौहार के रंग में भंग डालने का काम नहीं कर रही है लेकिन इतना जरुर कह रही है कि त्यौहार को ऐसे मनाए ताकि किसी दूसरे को उससे तकलीफ ना हो ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea