महिला थाने में चढ़ा होली का रंग

होली पर्व पर दिनभर जहां शहर व क्षेत्र के ग्रामीण आंचल में महिलाओं ने होली की पूजा की,वहीं अपनी पारम्परिक वेषभूषा में होली पूजन के बाद महिलाओं में सेल्फी का खुम्मार भी देखने को मिला। महिलाओं ने अपने पूरे परिवार के साथ होली की पूजा की और परिवार की खुशहाली के लिए मन्नतें मानी। बाद में अनेक स्थानों पर अपनी पारम्परिक वेषभूषा में महिलाएं अपनी संगी सहेलियों व परिवार की महिलाओं के साथ अपने मोबाईल फोन से सेल्फी लेते हुए नजर आई।

सोमवार को सुबह से ही शहर की विभिन्न कालोनियों व क्षेत्र के गांवों में कैर की होली बनाकर उसे गाय के गोबर के उपलों से सजाया गया था। होली को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए गाय के गोबर से बने उपलों का विशेष कर इस्तेमाल किया गया था। जैसे-जैसे सूरज अपने योवन पर आया वैसे-वैसे महिलाएं भी अपनी पारम्परिक वेषभूषा में होली की पूजा करने के लिए अपने परिवार सहित घरों से निकली। बाद में उन्होंने पूजा-अर्चन कर होली की पूजा कर परिवार की खुशहाली के लिए मन्नतें मांगी।

उधर होली वाले दिन शहर के महिला थाने में महिला पुलिस कर्मियों ने तिलक होली मनाकर एक-दूसरे को होली पर्व की बंधाई दी। इनका कहना था कि डयूटी के साथ-साथ अपने पौराणिक रिति-रिवाजों के दृष्टिगत होली पर्व मनाना भी जरूरी है। किसी को रंग-गुलाल से कोई शारीरिक नुकसान न हो सके इसी के चलते तिलक होली को विशेष रूप से प्राथमिकता दी गई थी। उधर दूसरी तरफ होली पर्व पर यानि फाग वाले दिन शुरू होने वाले शहर के प्रसिद्ध मंदिर नगरखेड़ा बाबा प्रसाद गिरी के तीन दिवसी महोत्सव की तैयारियां भी आज पूरी कर ली गई। फाग वाले दिन से शुरू होने वाला यह उत्सव तीन दिनों तक चलेगा।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.