शिक्षामंत्री ने एक टीचर को किया सस्पेंड
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने आज यमुनानगर जिला के एक सरकारी स्कूल का औचक निरीक्षण किया और इस दौरान बिना कारण बताए अनुपस्थित पाए गए एक अध्यापक को सस्पैंड कर दिया तथा दो अध्यापकों की सेवाएं समाप्त कर दी।
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल आज यमुनानगर जिला के गांव इब्राहिमपुर स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। शिक्षा मंत्री ने उपस्थिति-रजिस्टर की जांच की तो इस दौरान प्र्राइमरी स्कूल के तीन अध्यापक अनुपस्थित मिले। इनमें अध्यापक सुरेंद्र, शिव कुमार व रामफल शामिल थे।
प्रवक्ता के अनुसार प्राइमरी स्कूल के अध्यापक शिव कुमार व रामफल सेवानिवृति के बाद रि-इंप्लाएमेंट के तहत सेवारत हैं। शिक्षा मंत्री ने अध्यापक सुरेंद्र को जहां तुरंत प्रभाव से सस्पैंड करने वहीं शिव कुमार व रामफल की आगे की सेवाएं तुरंत प्रभाव से समाप्त करने के आदेश दिए।