जिला टैक्स बार एसोसिएशन द्वारा सीएए व एनआरसी के समर्थन में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर
फरीदाबाद : केन्द्रीय कृषि एवं कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा है कि हम सब भारत के नागरिक है। हमारा देश लोकतांत्रिक देश है। अभिव्यक्ति की भारत में पूरी स्वतंत्रता है तथा हम सब लोग इसका लाभ उठाते है, लेकिन तकलीफ तब होती है जब स्वतंत्रता का दुरूपयोग हिंसा फैलाने के लिए होने लगे या देश को तोडऩे के लिए होने लगे या फिर देश को गुमराह करने के लिए होने लगे, तो स्वाभविक रूप से ऐसी परिस्थिति खड़ी होती है तो सज्जन शक्ति का खड़ा होना भी मजबूरी हो जाता है। आज का यह जन जागरण अभियान एक तौर से सज्जन शक्ति देश की जाग्रत हो, खड़ी हो और वर्तमान परिस्थितियों में अपने दायित्व का निर्वाहन करें, बढ़-चढक़र और सक्रिय रूप से करें इसकी अनिवार्यता है। इसलिए इस जन जागरण अभियान को हाथ में लिया गया है।
केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर फरीदाबाद जिला टैक्स बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित नागरिकता संशोधन कानून के संदर्भ में शुरू किए गए जन जागरण अभियान का शुभारंभ करने से सैक्टर-12 स्थित जिला टैक्स बार एसोसिएशन भवन में पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे। इस अवसर पर जिला टैक्स बार एसोसिएशन के प्रधान संदीप सेठी, विधायक राजेश नागर, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष नीरा तोमर, जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, मार्किट कमेटी के चेयरमैन हुकम सिंह भाटी एडवोकेट, एस.एन. त्यागी, एस.के.भारद्वाज, सत्यवान नरवाल, आर.एस. गांधी आदि विशेष रूप से मौजूद थे।