307 के मामले में दोषी ठहराए गए फरीदाबाद के चार वरिष्ठ वकीलों को अब 13 मार्च को सजा सुनाई जाएगी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

फरीदाबाद : एडवोकेट एल एन पराशर और वरिष्ठ एडवोकेट ओ पी शर्मा सहित अन्य चार आरोपियों को कल शुक्रवार को सजा सुनाई जाएगी।  307 के मामले में दोषी ठहराए गए फरीदाबाद के चार वरिष्ठ वकीलों को अब 13 मार्च को सजा सुनाई जाएगी। पेशी के दौरान  कोर्ट परिसर में भारी भीड़ रही। मीडिया कर्मियों और भारी संख्या में वकील मौजूद रहे। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन ने काफी संख्या में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती रखी।
क्या है पूरा मामला —– वर्ष 2006 में फरीदाबाद कोर्ट परिसर के अंतर्गत फायरिंग के मामले में आज अदालत ने चार आरोपी वकीलों को कोर्ट ने दोषी करार दिया है। इन सभी वकीलों को 12 मार्च को सजा सुनाई जाएगी। दोषी करार दिए गए वकीलों में फरीदाबाद के जाने-माने वकील बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एलएन पराशर, ओपी शर्मा, गौरव शर्मा, और कैलाश शामिल हैं। इस पूरे गोलीकांड में कुल 24 लोग थे। सबूतों के अभाव में बाकी लोगों को कोर्ट ने बरी कर दिया था।
इस पूरे गोली कांड में एक वकील राकेश भड़ाना को गोली लगी थी, जिसमे वह घायल हो गया था। 31 मार्च 2006 में कैंटीन और पार्किंग को लेकर कोर्ट परिसर में झगड़ा हुआ था, उसके बाद विवाद बढ़ने पर फायरिंग शुरू हो गई थी, इस फायरिंग में कुछ अन्य लोग भी घायल हो गऐ थे।  फिलहाल अदालत के आदेश पर विचारधीन एल एन पराशर, कैलाश, ओपी शर्मा और उनके बेटे को धारा  307 के मामले में दोषी करार देते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है।
 
क्या कहते हैं कानूनविद —— सुप्रीम कोर्ट में वकालत कर रहे डॉक्टर ब्रह्मदत्त ने बताया कि वह अदालत के इस फैसले से बिल्कुल भी सहमत नहीं है,वह केस भी जीतेंगे, उनके वकील साथियों को एक साजिश के तहत फंसाया गया है।

आज बृहस्पतिवार 12 तारीख को अदालत में जमानत के लिए अपील थी। आज पेशी हुई पहले सुबह 10 बजे लेकिन देरी होने के चलते फिर समय 12 बजे दोषी करार सभी चारों वकीलों को जिला अदालत सेक्टर 12 फरीदाबाद में पेश किया गया।  अब कल यानी 13 मार्च को अदालत सजा सुनाएगी।  तब तक सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में रहेंगे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like